पिपरा गांव में डेढ़ लाख नकद की चोरी

थाना क्षेत्र के पिपरा गांव के राजेंद्र सिंह के घर में बीती रात चोरी हो गयी. चोरों ने घर का ताला तोड़कर डेढ़ लाख नकद सहित लाखों रुपये का सामान चुरा ले गये.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 8:58 PM

विश्रामपुर. थाना क्षेत्र के पिपरा गांव के राजेंद्र सिंह के घर में बीती रात चोरी हो गयी. चोरों ने घर का ताला तोड़कर डेढ़ लाख नकद सहित लाखों रुपये का सामान चुरा ले गये. इस संबंध में गृहस्वामी के पुत्र सतीश सिंह ने विश्रामपुर थाना में चोरी का मामला दर्ज कराया है. मिली जानकारी के अनुसार राजेंद्र सिंह पिछले कुछ माह से सपरिवार मेदिनीनगर किराये के मकान में रहते हैं. पिपरा गांव स्थित घर पर ताला लगा रहता है.हालांकि गृहस्वामी राजेंद्र सिंह एक दो दिन बीच कर गांव के घर में आते जाते रहते हैं. मंगलवार की रात घर में कोई नही था. जिसका फायदा उठाकर चोर घर में ताला तोड़कर घर में घुस गये. घर के पूजा रूम में भगवान को चढ़ावा चढ़ाया हुआ डेढ़ लाख रुपया सहित सभी कीमती सामान और कपड़ा -बर्तन भी चुरा ले गये. सतीश सिंह ने बताया कि चोरी गये सामान की कीमत लाखों में है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. स्कूल से तीन कंप्यूटर व 10 क्विंटल चावल की चोरी छतरपुर. थाना क्षेत्र के कऊवल स्थित सरकारी स्कूल में अज्ञात चोरों ने स्कूल के तीन कंप्यूटर सेट व 10 क्विंटल चावल की चोरी कर ली. विद्यालय के प्रधानाध्यापिका सरस्वती कुमारी ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाना में आवेदन दिया है. प्राचार्य ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली कि दरवाजा तोड़कर स्कूल में रखे सामानों की चोरी कर ली गयी है. स्कूल पहुंचने पर देखा कि तीन कंप्यूटर व मध्याह्न भोजन के चावल की चोरी कर ली गयी है. विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अखिलेश्वर यादव व रसोइया इनरवा देवी तथा रीना देवी ने बताया कि 14 अगस्त को भी इस विद्यालय में चोरी की घटना का अंजाम दिया गया था, जिसमें दो गैस सिलिंडर सहित चावल की बोरियां अज्ञात चोरों के द्वारा चुरा लिया गया था. अखिलेश्वर यादव ने बताया कि इस तरह से सरकारी विद्यालय में सरकारी संपत्तियों को चुरा लेने से स्थानीय बच्चे प्रभावित होंगे. प्रशासन से अविलंब कार्रवाई करने की मांग की है. डेढ़ लाख रुपये छीनने का आरोप,थाना में की शिकायत मेदिनीनगर. प्रदीप कुमार ने टाटा मोटर्स वर्कशॉप जय मां शारदे मेदिनीनगर के मालिक सतीश साहू और उनके पुत्र उत्कर्ष साहू पर डेढ़ लाख रुपये छीनने का आरोप लगाया है. इस संबंध में प्रदीप कुमार ने टाऊन थाना में शिकायत दर्ज करायी है. कहा है कि उनका टाटा नेक्सोन (जेएच03 एफ 6364) दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी .जिसको बनाने के लिए टाटा मोटर्स सर्विस सेंटर जय मां शारदे में जमा कर दिया था .टाटा मोटर्स के नियम अनुसार गाड़ी जमा करने के बाद एवं गाड़ी बनने के दौरान जो कि जो भी गाड़ी की मरम्मत होती है उसे कस्टमर के व्हाट्सएप पर समय-समय पर भेजा जाता है जो कि टाटा मोटर्स वर्कशॉप जय मां शारदे द्वारा नहीं किया गया. डेढ़ माह के लंबे समय के उपरांत 16 अगस्त को जब मैं अपनी गाड़ी लेने गया, तो बहुत सामान बदला हुआ देखा. जिसकी शिकायत में टाटा मोटर वर्कशॉप जय मां शारदे के मैनेजर से किया. इसी क्रम में टाटा मोटर्स वर्कशॉप जय मां शारदे के मालिक सतीश साहू व उत्कर्ष साहू मुझे धक्का देकर मेरे बैग से 150000 रुपये छीन लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version