500 रुपये के 259 जाली नोट के साथ एक गिरफ्तार
पुलिस ने सूचना के आधार पर पांकी-बालूमाथ मुख्य मार्ग से पकड़ा
मेदिनीनगर. पांंकी थाना क्षेत्र के पांकी-बालूमाथ मुख्य मार्ग पर पुलिस ने 500 रुपये के 259 जाली नोट के साथ नंददेव साहू को गिरफ्तार किया है. नंददेव साहू चैनपुर थाना के सेमरटाड़ का रहनेवाला है. इस संबंध में एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि सूचना मिली थी कि रांची से एक उम्र दराज व्यक्ति जाली नोट के साथ पांकी थाना के सोरठ के पास किसी वाहन से उतरकर पैदल जा रहा है. इस सूचना के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने पांकी थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया. छापामारी दल ने पांकी-बालूमाथ मुख्य पथ पर निगरानी रखी. इसी बीच बुधवार की देर शाम एक अधेड़ व्यक्ति की संदेहास्पद स्थिति को देखते हुए छापामारी दल ने उसे रोका. रोके जाने के बाद जब उसकी तलाशी ली गयी, तो उसके पास से 500 रुपये का 259 नोट मिला. एसपी ने बताया कि आशंका है कि जाली नोट के धंधे में कुछ अन्य व्यक्ति भी शामिल हैं. पुलिस इस धंधे में शामिल सभी व्यक्तियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है