चार हथियार तीन गोली के साथ एक गिरफ्तार
सदर थाना क्षेत्र के सिगरा गांव से बुधवार को चार हथियार व तीन गोली के साथ सिंगरा गांव निवासी लव शुक्ला को गिरफ्तार किया गया है.
मेदिनीनगर. सदर थाना क्षेत्र के सिगरा गांव से बुधवार को चार हथियार व तीन गोली के साथ सिंगरा गांव निवासी लव शुक्ला को गिरफ्तार किया गया है. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि चार हथियार व तीन गोली के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. सदर थाना प्रभारी उत्तम कुमार ने बताया कि 23 अक्टूबर 2024 को गढ़वा जिला के बिलासपुर स्थित ग्रामीण बैंक से अपराधियों द्वारा लूट का प्रयास किया गया था. जिसमें गोली चलायी गयी थी. इस मामले में गढ़वा पुलिस द्वारा एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया. जिसकी निशानदेही पर गढ़वा पुलिस व पलामू पुलिस के सहयोग से सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा गांव लव शुक्ला को चार हथियार व तीन गोली के गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा दो अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है