Loading election data...

बाइक दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल

बाइक से दोस्त के साथ बकरीद पर्व मनाने रिश्तेदार के घर जा रहा था

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 9:18 PM

मेदिनीनगर. चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर में बाइक दुर्घटना में 26 वर्षीय हकीम अंसारी की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार वह बकरीद पर्व मनाने रिश्तेदार के घर जा रहा था. परिजनों के अनुसार हकीम अंसारी व उसका दोस्त औरंगजेब खान बाइक से मेदिनीनगर जा रहे थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण संतुलन बिगड़ने से हकीम अंसारी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. हेलमेट नहीं पहनने के कारण उसके सिर में गंभीर चोट लगी थी. घटना सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे की है. चेड़ाबार की ओर से दोनों आ रहे थे. घटना की जानकारी बंजारी गांव के अजमल अंसारी ने चैनपुर थाना को फोन से दी. जिसके बाद पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर दोनों को सदर अस्पताल भेजा. जहां चिकित्सकों ने ने हकीम अंसारी को मृत घोषित कर दिया. वहीं औरंगजेब खान बेहोश है. घटना की खबर मिलने पर दोनों युवकों के परिजन मेदिनीनगर सदर अस्पताल पहुंचे. रो-रो कर उनका हाल-बेहाल है. बिजली पोल से टकराया बाइक सवार, मौत नौडीहा बाजार. छतरपुर-नौडीहा बाजार मुख्य मार्ग में डुमरी कैंप के समीप एक बाइक सवार ने सड़क किनारे लगे बिजली पोल में टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी नौडीहा बाजार थाना पुलिस को दी. जिसके बाद थाना प्रभारी अमित कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों के सहयोग से घायल बाइक सवार को छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे घोषित कर दिया. मृतक की पहचान नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के मानसटांड़ के 28 वर्षीय जितेंद्र राम के रूप में की गयी. परिजनों ने बताया कि जितेंद्र राम ने चार दिन पूर्व नयी बाइक ली थी. वह चैगौना धाम स्थल पर पूजा करने जा रहा था. इसी क्रम में अनियंत्रित होकर बिजली पोल में टक्कर मार दी. घटना के बाद परिजनों का बुरा हाल है. मुखिया जितेंद्र कुमार पासवान ने परिजनों को ढांढस बंधाया. हर संभव मदद करने की बात कही. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हाइवा से टकरायी बाइक, एक की मौत, एक घायल मेदिनीनगर. पलामू जिले के नावा बाजार प्रखंड मुख्यालय निवासी 25 वर्षीय राजू प्रजापति की चैनपुर थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव के समीप सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार राजू प्रजापति अपने दोस्त के साथ रविवार की रात शादी समारोह में शामिल होने बाइक से चैनपुर थाना के किसी गांव में जा रहा था. इसी क्रम में उसकी बाइक आगे चल रही हाइवा से जा टकरायी. इस घटना में राजू प्रजापति व उसका दोस्त जख्मी हो गये. दोनों को इलाज के लिए एमएमसीएच में भर्ती कराया गया. जहां राजू प्रजापति को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया. रांची ले जाने के दौरान चियांकी के पास उसकी मौत हो गयी. स्थानीय खूंटी सोत नदी घाट पर उसका अंतिम संस्कार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version