केंद्रीय कारा में एक घंटे छापेमारी
कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला
मेदिनीनगर. डीसी व एसपी के नेतृत्व में केंद्रीय कारा मेदिनीनगर में शुक्रवार की शाम 5:23 से 6:33 बजे तक विभिन्न वार्डों में छापेमारी की गयी. हालांकि इस दौरान किसी प्रकार का कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला. अधिकारियों के अनुसार यह रूटीन छापेमारी थी. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यह छापेमारी की गयी. पिछले माह भी अधिकारियों द्वारा जेल में छापेमारी की गयी थी. उस समय भी कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला था. छापेमारी के दौरान हर बैरक व वार्ड की तलाशी ली गयी. महिला वार्ड की भी तलाशी ली गयी. लेकिन कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला. छापेमारी में डीडीसी रवि आनंद, नगर आयुक्त जावेद अहमद, सदर अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कू, एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद, सदर सीओ अमरदीप वल्होत्रा, कार्यपालक दंडाधिकारी रश्मि रंजन, शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार, टीओपी प्रभारी इंद्रदेव पासवान सहित जवान शामिल थे.