पलामू टाइगर रिजर्व में एक और हाथी की मौत, 10 दिनों के अंदर दूसरे हाथी की मौत

10 दिनों के अंदर पलामू टाइगर रिजर्व में एक और हाथी की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | January 28, 2021 2:13 PM

लातेहार : बुधवार को अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया. पलामू टाइगर रिजर्व में 10 दिनों के अंदर दूसरे हाथी की मौत होने के बाद हड़कंप मच गया है. हाथी की मौत किन वजहों से हुई है, इसका पता नहीं चल पाया है. हालांकि वन अधिकारियों ने हाथी की अधिक उम्र होने के कारण इसे स्वाभाविक मौत बताया है. पलामू टाइगर रिज़र्व के क्षेत्र निदेशक वाईके दास ने बताया कि मृत पाया गया हाथी काफी बूढ़ा हो गया था और यह स्वाभाविक मौत है.

उन्होंने कहा कि उपनिदेशक समेत अन्य अधिकारी घटनास्थल गये हैं. उनके वापस लौटने के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि हाथी नर है या मादा. उन्होंने हाथी के शिकार होने की संभावनाओ से इंकार किया है. ज्ञात हो कि गत 18 जनवरी को पलामू किला के जंगल में जंगली हाथियों ने एक पालतू हाथी काल भैरव को मार डाला था.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version