क्रशर मशीन हादसे में दो महिला मजदूरों में एक की मौत, दूसरी की हालत नाजुक, पलामू में मजदूरों की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहे क्रशर संचालक

Jharkhand News, पलामू न्यूज (राजीव सिन्हा) : झारखंड के पलामू जिले के छतरपुर प्रखंड के डाली गांव में क्रशर में पत्थर डालने के दौरान दो महिला क्रशर के पाटा में फंस गईं, जिससे दिलवर कुंवर की घटना स्थल पर मौत हो गई जबकि रजपतिया देवी का दाहिना हाथ कटकर अलग हो गया. इससे वह बुरी तरह घायल हो गयी. स्थानीय लोगों ने 108 पर फोन कर एम्बुलेंस बुलाकर घायल रजपतिया को पीएमसीएच मेदिनीनगर भेज दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है. आपको बता दें कि कई लोगों की मौत के बाद भी क्रशर पर सुरक्षा का ख्याल नहीं रखा जाता.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2021 12:50 PM

Jharkhand News, पलामू न्यूज (राजीव सिन्हा) : झारखंड के पलामू जिले के छतरपुर प्रखंड के डाली गांव में क्रशर में पत्थर डालने के दौरान दो महिला क्रशर के पाटा में फंस गईं, जिससे दिलवर कुंवर की घटना स्थल पर मौत हो गई जबकि रजपतिया देवी का दाहिना हाथ कटकर अलग हो गया. इससे वह बुरी तरह घायल हो गयी. स्थानीय लोगों ने 108 पर फोन कर एम्बुलेंस बुलाकर घायल रजपतिया को पीएमसीएच मेदिनीनगर भेज दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है. आपको बता दें कि कई लोगों की मौत के बाद भी क्रशर पर सुरक्षा का ख्याल नहीं रखा जाता.

प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तरपुर के राजू जायसवाल व बबलू गुप्ता दोनों उक्त क्रशर में पार्टनर हैं. दोनों महिलाएं क्रशर में मजदूरी का काम करती थीं. प्रत्येक दिन की भांति सोमवार को दिलवर कुंवर व रजपतिया देवी क्रशर मशीन में पत्थर डाल रही थीं कि इसी दौरान दोनों की साड़ी क्रशर के पट्टे में फंस गयी जिससे दिलवर कुंवर को मशीन ने अपने लपेटे में ले लिया. जिससे उसका शरीर पीस गया और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी जबकि रजपतिया का दाहिना हाथ पट्टा की चपेट में आने से कटकर अलग हो गया. इसके साथ ही वह दूर जा गिरी. जिससे उसकी जान बच गयी पर उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

Also Read: JPSC News : झारखंड हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, छठी JPSC की मेरिट लिस्ट रद्द, 326 अभ्यर्थियों की नियुक्ति अवैध, पढ़िए क्या है पूरा मामला

घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी शेखर कुमार ने सशस्त्र बल के साथ घटना स्थल जाकर शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए मेदिनीनगर भेज दिया. मालूम हो कि छत्तरपुर में सैकड़ों क्रशर है, पर सुरक्षा का ख्याल किसी भी क्रशर पर नहीं रखा जाता है. न तो क्रशर में काम करने वालों को दस्ताने दिये जाते हैं, न ही कोई उपकरण. जिससे आये दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं. अब तक क्रशर की चपेट में आने से सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में कब दस्तक दे रहा मानसून, कैसी होगी प्री मानसून बारिश, गर्मी व उमस के बीच आज किन जिलों में हो सकती है बारिश, पढ़िए मौसम वैज्ञानिकों का पूर्वानुमान

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version