सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक घायल

मृतक व घायल रिश्ते में साला-बहनोई, दोनों ने हेलमेट नहीं पहना था

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 9:51 PM

सतबरवा. थाना क्षेत्र के पुराना बस स्टैंड के समीप रांची-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पर मंगलवार की शाम करीब चार बजे टैंकर की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. जबकि पीछे बैठा युवक घायल हो गया. उसे अस्पताल भेजा गया है. घटनास्थल पर भीड़ लगने से कुछ देर के लिए आवागमन बाधित रहा. पुलिस ने लोगों को हटा कर आवागमन शुरू कराया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया. बताया जाता है कि लातेहार जिला के तुरीडीह गांव के कृष्ण मोहन भुइयां (30 वर्ष) तथा मेदिनीनगर के कौड़िया गांव के डहरू भुइयां के पुत्र संतोष भुइयां एक ही बाइक से मेदिनीनगर की ओर आ रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे टैंकर की चपेट में आने से कृष्ण मोहन भुइयां की मौत हो गयी. उसका सिर बुरी तरह कुचल गया. दोनों युवक रिश्ते में साला-बहनोई हैं. दोनों ने हेलमेट नहीं पहना था. पुलिस ने टैंकर तथा क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है. मामले की छानबीन जारी है.

होटल में घुसा पिकअप वाहन, बचे लोग : छतरपुर.

एनएच-98 के किनारे सड़मा स्थित संजय साव के होटल में मंगलवार की अहले सुबह एक अनियंत्रित पिकअप वाहन घुस गया. उस पर टमाटर लदा था. इस घटना में होटल में सो रहे लोग बाल-बाल बच गये. जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन (यूपी64सीटी-1396) औरंगाबाद की ओर से तेज रफ्तार में मेदिनीनगर की ओर जा रहा था. इसी दौरान बिजली के खंभे को तोड़ते हुए होटल के बाहर खड़ी चार बाइक को रौंदते हुए होटल में घुस गया. इस घटना में पिकअप का चालक भी बाल-बाल बचा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version