25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांकी विस में 350 करोड़ की 68 योजनाओं की अॉनलाइन आधारशिला

विधायक डॉ शशि भूषण मेहता ने रखी आधारशिला

मेदिनीनगर. पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने सोमवार को पांकी विधानसभा क्षेत्र के लिए नीलांबर-पीतांबरपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित मौर्या फार्म हाउस में 350 करोड़ की लागत से 68 विकास योजनाओं की ऑनलाइन आधारशिला रखी. मौके पर विधायक ने कहा कि विधायक मद की राशि से तीन स्वतंत्रता सेनानियों के नाम से तोरण द्वार का निर्माण कराया जायेगा. इसके अलावे लेस्लीगंज में अंबेडकर पुस्तकालय भवन, बाबा चौहरमल पार्क का निर्माण कराया जायेगा. साथ ही पीसीसी सड़क, पक्का घाट, चबूतरा, मकान शेड सहित कई योजनाओं का शिलान्यास किया गया है. उन्होंने कहा कि हर वर्ग के लोगों को विकास से जोड़ा गया है. आनेवाले समय में पांकी विधानसभा क्षेत्र हर मामले में आगे रहेगा. मौके पर तरहसी मंडल अध्यक्ष अजीत प्रसाद, लोहरसी मंडल अध्यक्ष रौशन सिंह, निजी सचिव सरोज चटर्जी, कामेश यादव, रंजय ठाकुर, बच्चन ठाकुर, राजेंद्र सिंह चेरो, सुधीर तिवारी, अजय पासवान, अजय उरांव सहित कई लोग मौजूद थे.

जनता से किये वादे को पूरा करने का प्रयास :

विधायक डॉ मेहता ने कहा कि पांकी विधानसभा क्षेत्र में अंतिम व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. जनता से किये गये वादे को पूरा करने का प्रयास जारी है. उन्होंने कहा कि विधायक निधि की राशि का सदुपयोग किया जा रहा है. छह हजार से अधिक महिलाओं को सिलाई मशीन देकर उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत व स्वरोजगार से जोड़़ने का काम किया गया. इसके अलावे 80 हजार से अधिक महिलाओं को किट व अन्य सामग्री दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें