14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में स्टार्टअप्स के लिए ऑनलाइन कार्यशाला

इनोवेशन काउंसिल के द्वारा स्टार्टअप्स के लिए प्रभावी बिक्री व विपणन रणनीतियां विषय पर गुरुवार को ऑनलाइन कार्यशाला की गयी.

मेदिनीनगर. गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज बसौरा में इंस्टीट्यूट इनोवेशन काउंसिल के द्वारा स्टार्टअप्स के लिए प्रभावी बिक्री व विपणन रणनीतियां विषय पर गुरुवार को ऑनलाइन कार्यशाला की गयी. मौके पर नवोदित उद्यमियों के लिए विशेष मेंटरिंग सत्र हुआ. टीम ई-सारथी पलामू का एक स्टार्टअप है. शिक्षा मंत्रालय की इनोवेशन सेल द्वारा आयोजित इनोवेशन, डिजाइन व उद्यमिता बूटकैंप के दूसरे चरण के लिए चुना गया है. टीम के लीडर हिमांशु कुशवाहा, मेंटर डा मुरली मनोहर के मार्गदर्शन में विशेषज्ञ पैनल के समक्ष अपने बिजनेस मॉडल कैनवास को प्रस्तुत किया. उन्हें रचनात्मक सुझाव व सुधार के लिए मार्गदर्शन दिया गया. अनूप कुमार, सौरभ कुमार व विराट वर्धन की टीम का उद्देश्य आइओटी-आधारित स्वचालित सिंचाई समाधानों के माध्यम से कृषि क्षेत्र में क्रांति लाना है. रमेश यादव ने कहा ई-सारथी जैसे नवाचारपूर्ण स्टार्टअप्स कृषि क्षेत्र की चुनौतियों का समाधान करने में सहायक हो सकते हैं. सही मार्गदर्शन व कार्यान्वयन के साथ ये विचार किसानों के जीवनयापन में महत्वपूर्ण बदलाव ला सकते हैं. प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह ने अध्यक्ष डॉ मुरली मनोहर को ज्ञानवर्धक सत्र के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया. मौके पर सुरेश रॉय व विनोद राव यूएसए स्थित उद्योगपति, उद्यमी और स्टार्टअप मेंटर्स ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें