योग्य लाभुकों को ही किया अयोग्य, मुखिया से स्पष्टीकरण

पांडू के डाला कला व कजरु कला में लाभुक चयन में गड़बड़ी

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 9:37 PM
an image

पांडू. प्रखंड के डाला कला व कजरु कला पंचायत में राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना अबुआ आवास में भारी गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में बीडीओ रणवीर कुमार ने दोनों पंचायत के संबंधित मुखिया से स्पष्टीकरण पूछा है. मालूम हो कि डाला कला पंचायत में वैसे लाभुक को सूची में अयोग्य किया गया है, जिनका मिट्टी का घर है, जबकि गांव स्तर पर विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं का चयन किया जाता है और योग्य लाभुकों को उक्त योजनाओं का लाभ दिया जाता है. लेकिन डाला कला व कजरु कला में पूरी तरह से अनदेखी की गयी है. इस मामले में अयोग्य किये गये लाभुकों ने बीडीओ को आवेदन भी दिया है. अयोग्य किये गये लाभुकों में झरना खुर्द की गुड्डी देवी का कच्चा मकान है, जिसे सूची में पक्का मकान दिखाया गया है. बृद्धखैरा के बबलू रजक के कच्चे मकान को पक्का मकान किया गया है. पिपरहवा की लखमनी देवी, प्रतिमा देवी, सुमित्रा देवी, पिंकी देवी, सूर्यवंती देवी के कच्चे मकान को पक्का दिखाया गया है. वहीं धानुडीह की शोभा देवी को आवास योजना की सूची में सरकारी नौकरी दिखाया गया है जबकि पति हरेराम पासवान मजदूरी करते हैं. आवास योजना की सूची की क्रम संख्या में भी फेरबदल की गयी है. इसे लेकर लाभुकों में आक्रोश है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version