205 मतदान केंद्र पर सिर्फ महिलाएं होंगी मतदानकर्मी

जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र के शहरी इलाके में चिह्नित 205 मतदान केंद्र पर महिला मतदान कर्मी वोटिंग करायेंगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 9:04 PM
an image

मेदिनीनगर. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी शशिरंजन के निर्देश के आलोक में महिला मतदान कर्मियों को भी चुनाव में लगाया गया है. जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र के शहरी इलाके में चिह्नित 205 मतदान केंद्र पर महिला मतदान कर्मी वोटिंग करायेंगी. महिला मतदान दल में जिला स्तर से पीठासीन पदाधिकारी एवं मतदान पदाधिकारी को रवाना किया गया. जबकि संंबंधित प्रखंड की महिला मतदान कर्मी उनके साथ दल में शामिल रहेंगी. डीसी, एसपी व डीडीसी ने महिला मतदान कर्मियों की हौसला अफजाई की और चुनाव संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. डिस्पैच सेंटर से महिला मतदान कर्मी इवीएम, वीवीपैट अन्य सामग्री लेकर उत्साहित होकर रवाना हुईं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version