मेदिनीनगर. पश्चिम बंगाल में एक महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना के विरोध में एमएमसीएच के जूनियर डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. इस कारण एमएमसीएच का ओपीडी पिछले चार दिनों से बंद है. सिर्फ इमरजेंसी सेवा चालू है. अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ आरके रंजन ने बताया कि जूनियर चिकित्सकों की हड़ताल का असर पड़ा है. ओपीडी सेवा बंद रहने से परेशानी हो रही है. सीनियर डॉक्टर व जूनियर डॉक्टर इमरजेंसी सेवा दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि आइएमए के निर्देश के आलोक में 17 अगस्त को निजी अस्पतालों ने भी आंदोलन का समर्थन किया है. इस कारण शनिवार को पलामू जिले के सरकारी अस्पताल के अलावा निजी अस्पतालों के ओपीडी बंद रहेंगे.
10 दिनों तक बंद रहेगी जलापूर्ति :
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा संचालित वृहद शहरी जलापूर्ति योजना के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के फ्यूरीफायर की सफाई होनी है. विभाग के कार्यपालक अभियंता रामेश्वर गुप्ता व जेइ ददन राम ने बताया कि रविवार से सफाई का कार्य शुरू होगा. इसे लेकर बेलवाटिका स्थित पंपूकल से जलापूर्ति बंद रहेगी. 10 दिनों के अंदर डब्लूटीपी के फ्यूरीफायर का सफाई कार्य पूरा कर लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है