हुसैनाबाद. शनिवार को आचार्य सिद्धेश्वर फाउंडेशन ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में नेत्र चिकित्सा सह लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया. इसका उद्घाटन फाउंडेशन के अध्यक्ष अंगद किशोर, सचिव आलोक कुमार, कोषाध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि श्रवण कुमार, डॉ अखिलेश गुप्ता आदि ने संयुक्त रूप से आचार्य सिद्धेश्वर पाठक की तस्वीर के समक्ष दीप जला कर किया. शिविर में डा धीरज प्रसाद ने 80 मरीजों का ऑपरेशन किया. फाउंडेशन के अध्यक्ष सह साहित्यकार एवं इतिहासकार अंगद किशोर व सचिव आलोक कुमार ने बताया कि आचार्य सिद्धेश्वर फाउंडेशन के संस्थापक आचार्य सिद्धेश्वर पाठक हैं. जिन्होंने संस्था को 51 लाख दान दिया है. जिसके ब्याज से इस प्रकार की सामाजिक सेवा की जाती है. यह आयोजन बीते 2012 से अनवरत जारी है. ऑपरेशन के बाद संस्था के सौजन्य से सभी मरीजों के बीच कंबल का वितरण किया गया. मौके पर व्यवस्थापक कमलेश कुमार विश्वकर्मा, रवि कुमार, कुलदीप कुमार, रवींद्र कुमार, रंजीत सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है