13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफीम व केमिकल बरामद, एक गिरफ्तार

केमिकल का उपयोग तरल अफीम को ठोस बनाने में किया जाता था

मेदिनीनगर. पांकी थाना क्षेत्र के तितलंगी गांव में झाबर यादव के घर से पुलिस ने 400 ग्राम अफीम व दो केजी केमिकल बरामद किया है. केमिकल का उपयोग तरल अफीम को ठोस अफीम बनाने में किया जाता है. इस मामले में पुलिस ने झाबर यादव को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि झाबर यादव अपने घर में अफीम छुपा कर रखा है. जिसके बाद एसडीपीओ लेस्लीगंज के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने झाबर यादव के घर में छापेमारी की. इस क्रम में उसके घर से एक काला प्लास्टिक व दो सफेद पारदर्शी प्लास्टिक में मैरून रंग का गीला ठोस पदार्थ मिला. जो कपड़े से ढंक कर रखा गया था. झाबर यादव ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि काला प्लास्टिक में रखा 400 ग्राम तरल अफीम को सुखाकर रखा गया है. वहीं दो सफेद पारदर्शी प्लास्टिक जिसमें प्रत्येक का वजन एक किलोग्राम है. उसका उपयोग तरल अफीम में मिलाकर ठोस अफीम बनाने में किया जाता है. झाबर यादव ने बताया कि पिपराटांड़ थाना व लावालौंग थाना क्षेत्र की जंगली भूमि में अफीम की खेती कर अफीम व उससे संबंधित उत्पाद को बेचने का काम किया जाता है. छापेमारी में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी लेस्लीगंज, पिपराटांड़ थाना प्रभारी व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें