व्यावसायिक शिक्षा व प्रदर्शनी का आयोजन

शहर स्थित राजकीय कन्या मध्य विद्यालय हरिहरगंज में व्यावसायिक शिक्षा व प्रदर्शनी का आयोजन हुआ

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 4:38 PM

फोटो 24 डालपीएच- 1 प्रतिनिधि : हरिहरगंज. शहर स्थित राजकीय कन्या मध्य विद्यालय हरिहरगंज में व्यावसायिक शिक्षा व प्रदर्शनी का आयोजन हुआ. स्कूल में शिक्षा के साथ-साथ व्यावसायिक शिक्षा के उद्देश्य एवं महत्व की जानकारी दी गयी. विषय विशेषज्ञ शिक्षिका किरण कुमारी मेहता ने व्यवसायों की जानकारी प्रदान की. साथ ही व्यावसायिक शिक्षा की उपयोगिता एवं रोजगार की संभावनाओं के बारे में बताया. कार्यक्रम में कक्षा 6 से 8 तक के छात्राओं द्वारा स्वय निर्मित खाद्य सामग्री जिसमें समोसा, दही बड़ा, मोमोज, मैनचुरियन आदि सामग्री का स्टॉल लगाया गया था. मौके पर प्रधानाध्यापिका पुष्पा कुमारी, सीआरपी ओमप्रकाश मिश्रा, शिक्षक बसंत कुमार उदय कुमार, उज्जवल कुमार, शिक्षिका उषा देवी, सविता कुमारी, विभा कुमारी, किरण कुमारी मेहता, पुनम कुमारी आदि मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version