बच्चे धार्मिक महत्व को समझें और यीशु के बताये मार्ग पर चलें : पुरोहित

क्रूसवीर सेमिनार संपन्न हुआ. इसमें रोमन कैथोलिक समाज के डालटनगंज धर्म प्रांत के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित 36 विद्यालयों के दो हजार बच्चों ने भाग लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 8:56 PM

मेदिनीनगर. सदर प्रखंड के चियांकी स्थित साधना सदन में आयोजित तीन दिवसीय क्रूसवीर सेमिनार संपन्न हुआ. इसमें रोमन कैथोलिक समाज के डालटनगंज धर्म प्रांत के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित 36 विद्यालयों के दो हजार बच्चों ने भाग लिया. डालटनगंज धर्म प्रांत के बिशप थियोडोर मस्करेनहस की देखरेख में तीन दिवसीय सेमिनार संपन्न हुआ. बिशप ने सम्मेलन में शामिल बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि इन बच्चों के हृदय में प्रभु यीशु का वास है. यही वजह है कि बच्चों ने प्रभु यीशु का नाम सुनते ही सम्मेलन में हिस्सा लिया. इन बच्चों के उपर प्रभु यीशु की कृपा हमेशा बनी रहेगी. उन्होंने इस धार्मिक सम्मेलन के आयोजन के औचित्य पर प्रकाश डाला. कहा कि बच्चों के हृदय में यीशु के प्रति अगाध प्रेम, सेवा व सहयोग की भावना जागृत करना ही इसका मुख्य उद्देश्य है. धर्म के प्रति समर्पण व सेवा की भावना की सीख बच्चों को दी जानी चाहिए. ताकि वे अपने जीवन में यीशु के बताये रास्ते पर दृढता पूर्वक चल सके. बताया गया कि तीन वर्षों के बाद यह धार्मिक सम्मेलन आयोजित किया गया है. कोरोन काल में इसका आयोजन नहीं हो पाया था. मुख्य वक्ता फादर अमित खाखा एवं रांची महाधर्म प्रांत के पुरोहित अनुज सोरेन ने सम्मेलन में बच्चों को धार्मिक उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताया. कहा कि धर्म के वास्तविक रूप को समझने की जरूरत है. बच्चे धार्मिक महत्व को समझे और यीशु के बताये मार्ग पर चलें. सम्मेलन में बच्चों को दया, क्षमा, नम्रता और सेवा भाव के महत्व की जानकारी दी गयी. कलिसिया समाज में क्रूशवीर बच्चों की भूमिका के बारे में बतायी गयी. कहा कि गया कि बच्चे अपने माता-पिता की सेवा करते हुए समाज के लिए बेहतर काम करें. तीन दिवसीय सम्मेलन के दौरान बच्चों के बीच कई तरह की प्रतियोगिता हुई. सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी कला का बेहतर प्रदर्शन किया और सबों को झूमने पर विवश कर दिया. मौके पर फादर बलबीर टोप्पो, साधना सदन पास्टरल सेंटर के निदेशक फादर यस्वीर, फादर किशोर, बियानी भवन माइनर सेमिनरी के निदेशक फादर एंथेनी, फादर रौशन, हेमंत टोप्पो सहित कई लोगों ने बच्चों को उचित मार्गदर्शन व अच्छा संस्कार दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version