वीसी के आश्वासन के बाद आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का धरना समाप्त

बकाया भुगतान की मांग को लेकर तीन दिन से धरना पर थे

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 9:52 PM

मेदिनीनगर. एनपीयू में आउटसोर्सिंग से नियुक्त कर्मचारियों का तीन दिनों से चल रहा धरना वीसी के आश्वासन पर सोमवार को समाप्त हो गया. आउटसोर्सिंग कर्मचारी बकाया भुगतान की मांग को लेकर धरना पर बैठे थे. सोमवार को प्रभारी कुलपति सह आयुक्त ने कर्मचारियों की समस्या जानने के बाद भुगतान करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद धरना समाप्त कर दिया गया. कर्मचारियों का जनवरी से जून तक का भुगतान नहीं हुआ है. जिसके कारण शुक्रवार से धरना पर थे. रविवार तक विवि का कोई कर्मचारी-पदाधिकारी उनसे मिलने नहीं आया था. लेकिन सोमवार को वार्ता के बाद धरना खत्म कर दिया गया. मालूम हो की पूर्व में आउटसोर्सिंग कर्मचारी आस्क कंपनी के माध्यम से कार्य कर रहे थे. लेकिन आस्क कंपनी व विवि के बीच दिसंबर में ही एकरारनामा खत्म हो गया था. उसके बाद भी कर्मचारी विवि में कार्यरत थे. मौके पर पंकज कुमार, चंदन सिंह, शुभम कुमार, अंकित उपाध्याय, चंपा देवी, संध्या देवी, राहुल कुमार, गोलू, अमलेश चौरसिया, अनुज कुमार सहित सभी कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version