पलामू में धान खरीद का लक्ष्य दो लाख क्विंटल, 15 से शुरू होगी प्रक्रिया

पलामू जिले में वित्तीय वर्ष 2024 -25 में दो लाख क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य रखा गया है. विभागीय सूत्रों की माने तो धान खरीद की प्रक्रिया 15 दिसंबर से शुरू होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 8:59 PM

मेदिनीनगर. पलामू जिले में वित्तीय वर्ष 2024 -25 में दो लाख क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य रखा गया है. विभागीय सूत्रों की माने तो धान खरीद की प्रक्रिया 15 दिसंबर से शुरू होगी. इसके लिए किसानों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है. पलामू में इस वर्ष धान की फसल अच्छी हुई है. धान की फसल बेहतर होने से किसान भी काफी खुश हैं. पिछले दो वर्षों से बारिश नहीं होने के कारण धान की फसल प्रभावित थी और किसान मायूस थे. इस वजह से धान खरीद का लक्ष्य पूरा नहीं हो पा रहा था. विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में दो लाख क्विंटल धान खरीदारी का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन 711 किसानों से 49,943.46 क्विंटल ही धान की खरीदारी हो सकी थी. वित्तीय वर्ष 2022-23 में धान के उठाव का लक्ष्य 35 हजार क्विंटल रखा गया था. लेकिन अंतिम समय 30 अप्रैल तक मात्र 12 पैक्स के 273 किसानों से 17232. 80 क्विंटल ही धान की खरीदारी हो पायी थी. शेष किसी भी पैक्स से धान उठाव की रिपोर्ट नहीं आयी है. जबकि जिले में 30 जगहों पर धान क्रय केंद्र खोला गया था. जो किसान मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना में अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके थे. उनसे धान की खरीदारी नहीं की गयी थी. इससे पूर्व वित्तीय वर्ष 2021-22 में जिले में 8.50 लाख क्विंटल धान उठाव का लक्ष्य रखा गया था. जिसमें विभिन्न पैक्स के माध्यम से 10426 किसानों से छह लाख 78 हजार 273 क्विंटल धान किसानों से खरीदे गये थे. वित्तीय वर्ष 2021-22 में पलामू के किसान सुखाड़ का दंश झेल रहे थे. इस वित्तीय वर्ष में धान का उत्पादन पिछले वर्ष के अपेक्षा बहुत कम हो पाया था. वहीं जिन किसानों के द्वारा धान का उत्पादन किया गया था. वे मजबूरी में साहूकारों से अपना धान बेच रहे थे. क्योंकि वित्तीय वर्ष 20-21 में जिस तरह से किसानों को पैसा मिलने में काफी परेशानी हुई थी. उसे देखते हुए इस बार किसान अपना धान देने में ज्यादा रुचि नहीं दिखा रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version