पलामू के 38 पैक्स में 15 से शुरू होगी धान खरीद की प्रक्रिया
15 दिसंबर से पलामू जिले में धान खरीद की प्रक्रिया शुरू होगी. 38 पैक्स के माध्यम से जिले में धान की खरीद की प्रक्रिया होगी.
मेदिनीनगर.पलामू में इस वर्ष धान की फसल अच्छी हुई है. दो लाख क्विंटल धान क्रय करने का लक्ष्य रखा गया है. पलामू डीसी शशिरंजन ने धान क्रय के इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है. डीसी श्री रंजन के निर्देश के आलोक में धान क्रय करने की तैयारी तेज कर दी गयी है. 15 दिसंबर से पलामू जिले में धान खरीद की प्रक्रिया शुरू होगी. 38 पैक्स के माध्यम से जिले में धान की खरीद की प्रक्रिया होगी. जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक में डीसी श्री रंजन ने धान क्रय को लेकर अब तक की गयी तैयारी की समीक्षा की. उन्होंने निर्धारित लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत बतायी. कहा कि सबकी सक्रियता व सहभागिता से ही यह लक्ष्य पूरा होगा. डीसी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि धान क्रय को लेकर किसानों का निबंधन सुनिश्चित करायें. बैठक में बताया गया कि अभी तक 12 हजार से अधिक किसानों ने ई-उपार्जन पोर्टल पर अपना निबंधन कराया है. डीसी श्री रंजन ने कहा कि किसान प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से भी अपना निबंधन करा सकते हैं. तकनीकी जानकारी रखने वाले किसान अपने स्तर से भी ई-उपार्जन पोर्टल पर निबंधन कर सकते हैं. उन्होंने कृषि विभाग से जुड़े कृषक मित्रों एवं अन्य कर्मियों को निर्देश दिया कि धान अधिप्राप्ति को लेकर किसानों को जागरूक करें. पैक्स के माध्यम से ही किसान अपने धान की बिक्री सुनिश्चित करायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है