मुखिया से लेवी वसूलने जा रहे जेजेएमपी के दो उग्रवादी को पलामू पुलिस ने किया गिरफ्तार
पलामू पुलिस ने जेजेएमपी के दो उग्रवादी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये उग्रवादियों में पलामू के रामगढ़ थाना क्षेत्र के सेरका गांव के डब्लू सिंह और उलमान गांव के अखिलेश सिंह शामिल है. सदर एसडीपीओ के विजय शंकर ने सोमवार चैनपुर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पत्रकारों को यह जानकारकी दी.
चैनपुर (पलामू) : पलामू पुलिस ने जेजेएमपी के दो उग्रवादी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये उग्रवादियों में पलामू के रामगढ़ थाना क्षेत्र के सेरका गांव के डब्लू सिंह और उलमान गांव के अखिलेश सिंह शामिल है. सदर एसडीपीओ के विजय शंकर ने सोमवार चैनपुर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पत्रकारों को यह जानकारकी दी.
एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि रविवार को झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के दो उग्रवादी बांसडीह खुर्द पंचायत की मुखिया सुशीला देवी से लेवी वसूलने आ रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर एसडीपीओ के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया.
उन्होंने बताया कि इस टीम में पुलिस निरीक्षक राजीव रंजन शाही, रामगढ़ के थाना प्रभारी आशीष खाखा व अन्य शामिल थे. टीम ने बांसडीह खुर्द के कोयल नदी पुल के पास दोनों उग्रवादियों को धर दबोचा. तलाशी लेने के दौरान उग्रवादियों के पास से एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, नक्सली संगठन जेजेएमपी के 6 पोस्टर के साथ-साथ एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया.
पूछताछ में दोनों उग्रवादियों ने बताया कि वे लोग मुखिया से लेवी की वसूली करने जा रहे थे. संगठन की गतिविधियों के बारे में भी इन दोनों ने कुछ अहम जानकारी दी है. इनसे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. प्रेस कॉन्फ्रेंस मे चैनपुर के थाना प्रभारी आनंद कुमार मिश्रा भी मौजूद थे.
Also Read: दो बाइक की टक्कर में होमगार्ड जवान सहित दो की मौत, एक घायल
Posted By : Mithilesh Jha