पलामू : मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा में पलामू के 322 विद्यार्थी सफल

झारखंड अधिविध परिषद द्वारा 13 अगस्त को मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना परीक्षा आयोजित की गयी थी. जिसमें पलामू जिले के 322 विद्यार्थियों ने सफलता अर्जित की है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2023 11:42 PM

झारखंड अधिविध परिषद द्वारा 13 अगस्त को मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना परीक्षा आयोजित की गयी थी. जिसमें पलामू जिले के 322 विद्यार्थियों ने सफलता अर्जित की है. परीक्षा में पलामू जिले के 20 प्रखंड के विद्यार्थियों ने भाग लिया था. इस परीक्षा में राज्य के सभी जिलों से 2855 विद्यार्थी सफल हुए हैं. इसमें 1386 छात्राएं व 1469 छात्र शामिल हैं. इस परीक्षा में नावाबाजार प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय तुकबेरा टोला के चार विद्यार्थियों ने सफलता पायी है. इनमें दीपिका कुमारी, विकास कुमार, सनी कुमार व अनुष्का सोनम शामिल हैं. इसकी जानकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक वृंदा प्रसाद गुप्ता ने दी. उन्होंने सफल अभ्यर्थियों को कॉपी एवं कलम देकर उनका उत्साहवर्धन किया. बताया कि विद्यालय के विद्यार्थी पूर्व में भी प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्तीर्णता हासिल कर स्कूल का मान-सम्मान बढ़ाया है. विद्यालय के शिक्षक रविंद्र नाथ ठाकुर ने सफल विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी.

Also Read: पलामू : मजदूर के घर में दिन दहाड़े तीन लाख से अधिक की चोरी, मामला दर्ज

Next Article

Exit mobile version