16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू: कोयला लदे टेलर से बाइक सवार हुआ जख्मी तो आक्रोशित लोगों ने वाहन को लगायी आग, चालक को जमकर पीटा

पलामू में कोयला लदे टेलर से बाइक सवार जख्मी हुआ तो आक्रोशित लोगों ने टेलर को आग के हवाले कर दिया. इसके बाद चालक को जमकर पीटा. किसी तरह पुलिस ने उसे भीड़ के चुंगल से आजाद कराया.

पलामू : पलामू जिले के मेदनीनगर में नावा बाजार मुख्यालय स्थित पुरानी प्रखंड कार्यालय के समीप एनएच 98 पर कोयला लदे टेलर से बाइक सवार 35 वर्षीय एनामुल अंसारी जख्मी हो गया. घटना में युवक का पैर कुचल गया है. घटना बुधवार शाम 7.30 बजे के करीब बतायी जाती है. परिजनों ने युवक को इलाज के लिए लेकर रांची चले गये. इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने टेलर में आग लगा दी और चालक को जमकर पीटा. इसके बाद इलाक में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था.

पुलिस ने टेलर चालक को भीड़ की चुंगल से कराया आजाद

सूचना मिलने के बाद पलामू पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और टेलर चालक को भीड़ की चुंगल से आजाद कराया. इसके बाद उन्हें थाने ले आयी. आगजनी में टेलर का इंजन जल गया. आग की लपटें तेज होने के कारण टेलर में लदा कोयला भी धूं-धूंकर जलने लगा. हालांकि, मौके पर तुंरत अग्निशामक वाहन पहुंची और आग पर काबू पाया. जिससे बड़ी घटना टल गयी.

आक्रोशित लोगों ने कई वाहनों के तोड़े शीशे

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने कई वाहनों के शीशे भी तोड़ डाला. इससे करीब ढाई घंटा तक एनएच 98 जाम रहा. इस दौरान आवागमन पूरी तरह से बाधित था. सूचना मिलने पर विश्रामपुर, छतरपुर और नावा बाजार थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर कर जाम को हटवाया. इसके बाद रात करीब 11:30 बजे जलाया गया टेलर को सड़क से हटा लिया गया.

Also Read: पलामू डीआईजी वाइएस रमेश ने की बड़ी कार्रवाई, सार्जेंट सुरेश कुमार को चुनाव कार्य में लापरवाही के लिए किया निलंबित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें