पलामू: पति के सामने ही वृद्ध महिला की सड़क हादसे में हो गयी मौत, शादी में शामिल होने के लिए जा रही थी मायके
महिला अपने पति के साथ बिहार से पलामू के दुबटिया मोड़ आयी थी. वहां से उसे अपने मायके बभंडी गांव जाना था. इस दौरान हादसे में उसकी मौत हो गयी.
पलामू : पलामू जिला के पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मेदिनीनगर-औरंगाबाद एन-एच 98 दुबटिया मोड़ पर गुरुवार की सुबह एक 65 वर्षीय वृद्धा की सड़क हादसे में मौत हो गयी. बताया जाता है कि महिला सड़क पार कर रही थी. इस दौरान अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. उस वक्त वृद्ध महिला का पति भी उसके साथ था. मृतिका की पहचान सिमरा थाना क्षेत्र तेतराई गांव निवासी रामकली देवी के रूप में हुई है. वहीं उसके पति का नाम शिव प्रसाद ठाकुर है.
मायके जाने के दौरान हुआ हादसा
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार महिला अपने पति के साथ बिहार से पलामू के दुबटिया मोड़ आयी थी. वहां से उसे अपने मायके बभंडी गांव जाना था. इस दौरान उसका पति लघुशंका करने की बात कहकर सड़क पार करने को कहा. लेकिन सड़क पार करने के दरम्यान एक अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मारकर फरार हो गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.
रिश्तेदार की शादी में शामिल होने जा रहे थे मायके
बताया जाता है कि महिला और उसका पति बभंडी गांव में किसी रिश्तेदार की शादी में शामिल होने जा रहे थे. उसी दौरान ये हादसा हो गया. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद उसके गांव से भी कई लोग पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी.
Also Read: झारखंड के पलामू में नदी में नहाने के दौरान डूबने से दो सगी बहनों की मौत, पसरा मातम