रविवार को बेतला नेशनल पार्क के केचकी पिकनिक स्पॉट पर बर्थडे पार्टी में संवेदक द्वारा चार राउंड फायरिंग की गयी. जानकारी के अनुसार केचकी में भवन निर्माण विभाग के कनीय अभियंता के बेटे की बर्थडे पार्टी थी. बर्थडे पार्टी में मेदिनीनगर शहर के संवेदक व अन्य लोग शामिल हुए थे. पुलिस के अनुसार किसी बात को लेकर संवेदक रणधीर पाठक व संवेदक रमेश चौधरी के बीच बहस हो गयी. इसके बाद संवेदक रणधीर पाठक ने रमेश चौधरी को लक्ष्य कर फायरिंग कर दी. जिसमें वह बाल-बाल बच गये. बरवाडीह पुलिस ने बताया कि केचकी पर्यटक स्थल में देर शाम बर्थडे पार्टी मनायी जा रही थी. इसी क्रम में दो संवेदकों के बीच किसी बात को लेकर नोकझोंक हो गयी. विवाद काफी बढ़ गया. इस दौरान संवेदक रणधीर पाठक ने पिस्तौल निकाल कर तीन फायरिंग की. वहीं एक फायरिंग बड़े हथियार से की गयी है. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता महेंद्र राम सहित संवेदक रणधीर पाठक व अविनाश जायसवाल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस बात की जांच की जा रही है कि जिस पिस्टल से गोली चलायी गयी है, वह लाइसेंसी है या नहीं. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Advertisement
पलामू : बर्थडे पार्टी में चली गोली, कार्यपालक अभियंता सहित तीन पर प्राथमिकी
रविवार को बेतला नेशनल पार्क के केचकी पिकनिक स्पॉट पर बर्थडे पार्टी में संवेदक द्वारा चार राउंड फायरिंग की गयी. जानकारी के अनुसार केचकी में भवन निर्माण विभाग के कनीय अभियंता के बेटे की बर्थडे पार्टी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement