पलामू सेंट्रल जेल में कैदी संजय शर्मा अचानक हुआ बेहोश, इलाज के दौरान मौत

झारखंड के पलामू जिले के मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में कैदी संजय शर्मा अचानक बेहोश हो गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. वह 2017 से जेल में था.

By Guru Swarup Mishra | May 31, 2024 3:33 PM

मेदिनीनगर, चंद्रशेखर सिंह: झारखंड के पलामू जिले के मेदिनीनगर केंद्रीय कारागार में कैदी संजय शर्मा की मौत हो गयी. शुक्रवार की दोपहर पौने दो बजे इलाज के दौरान कैदी की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि मृतक संजय शर्मा पलामू जिले के हैदरनगर का रहनेवाला था. इस संबंध में मेदिनीनगर केंद्रीय कारागार के जेल अधीक्षक भागीरथी कारजी ने बताया कि संजय मानसिक रूप से अस्वस्थ था. उसका इलाज चल रहा था. इसी दौरान उसकी मौत हो गयी. वह 2017 से सेंट्रल जेल में था.

अचानक बेहोश हो गया था संजय शर्मा

पलामू जिले की मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में बंदी संजय शर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि गुरुवार की देर रात वह मेदिनीनगर केंद्रीय कारागार में अचानक बेहोश हो गया था. इसके बाद इलाज के लिए उसे एमएमसीएच में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान शुक्रवार की दोपहर पौने दो बजे उसकी मौत हो गयी.

2017 से जेल में था संजय शर्मा

मेदिनीनगर केंद्रीय कारागार के जेल अधीक्षक भागीरथी कारजी ने बताया कि बंदी संजय शर्मा दिसंबर 2017 से जेल में बंद था. उन्होंने कहा कि मेडिकल बोर्ड का गठन कर पोस्टमार्टम किया जा रहा है. उसके परिजनों को भी इस संबंध में सूचना दे दी गयी है.

दहेज के लिए पत्नी की हत्या का आरोप

जानकारी के अनुसार संजय शर्मा पर दहेज को लेकर पत्नी की हत्या करने का आरोप था. इसी मामले में वह जेल में बंद था. इसके पूर्व में भी कैदी संजय शर्मा की तबीयत खराब हो चुकी थी. इसके बाद एमएमसीएच में इलाज करवाया गया था. कैदी की मौत को लेकर पूछे जाने पर जेल अधीक्षक ने कहा कि इस संबंध में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा कि कैदी की मौत किन कारणों से हुई है.

Also Read: Bomb Blast In Palamu: झारखंड के पलामू में बम फटने से तीन नाबालिग समेत चार की मौत, तीन घायल

Next Article

Exit mobile version