23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू चेंबर ने शुरू की चाय पर चर्चा कार्यक्रम

शहरी क्षेत्र में वोट का प्रतिशत बढ़ाने के लिए पलामू चेंबर अॉफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की पहल

मेदिनीनगर. पलामू चेंबर अॉफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के तत्वावधान में मेदिनीनगर शहरी क्षेत्र में वोट का प्रतिशत बढ़ाने के लिए चाय पर चर्चा कार्यक्रम शुरू किया गया. रविवार को गांधी उद्यान में कार्यक्रम की अध्यक्षता चेंबर अध्यक्ष आनंद शंकर ने की. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के मुकाबले शहरी क्षेत्र में वोटिंग प्रतिशत काफी कम है. जिसके कारण टोटल वोट प्रतिशत गिर जाता है, जो लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए अच्छा संकेत नहीं है. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में बुद्धिजीवियों की संख्या अधिक है, जिन्हें अच्छे-गलत प्रत्याशी की परख होती है. वैसे लोग मतदान नहीं करेंगे या अपने आसपास के लोगों को वोट करने के लिए प्रोत्साहित नहीं करेंगे, यह ठीक नहीं है. अध्यक्ष ने बताया कि शहरी क्षेत्र में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए चेंबर बहुत जल्द प्रशासन के साथ बैठक कर एक निर्णय लेगा कि जो लोग वोट देने के बाद बूथ पर सेल्फी प्वाइंट में फोटो खिंचवायेंगे. उस फोटो को दिखाने पर उन्हें दो दिन तक शहर के रेस्टोरेंट में 20 प्रतिशत डिस्काउंट, ऑटोमोबाइल में विशेष गिफ्ट, मॉल में विशेष ऑफर, सोना-चांदी के मेकिंग चार्ज में डिस्काउंट सहित कई ऑफर दिये जायेंगे. इसकी सहमति व्यवसायियों ने दी है. उन्होंने बताया कि चाय पर चर्चा कार्यक्रम में प्रशासनिक एवं शहर के आइकॉन को बारी-बारी मुख्य अतिथि के रूप में सुबह आधे घंटे के लिए आमंत्रित किया जायेगा. जो वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूक करेंगे और सबका सुझाव भी लेंगे. रविवार के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद वीडी राम थे. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में महिलाएं पहले वोट करती हैं. इसलिए वोट प्रतिशत ज्यादा होता है. शहरी क्षेत्र में महिलाएं कामकाज तथा छुट्टी के उत्सव में लग जाती हैं अौर वोट करने तक नहीं जाती हैं, जिसके कारण वोट प्रतिशत गिर जाता है. संचालन सचिव इंद्रजीत सिंह डिंपल ने किया. उपाध्यक्ष श्रीकृष्ण अग्रवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम चुनाव तक चलेगा. जो सभी कॉलोनी एवं पब्लिक प्लेस में होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें