Palamu Crime: विदेशी शराब दुकान से 45 लाख गबन को छिपाने के लिए दोस्तों के साथ की चोरी, देसी कट्टे और कैश के साथ 5 अरेस्ट

Palamu Crime: पलामू जिले के हुसैनाबाद में सरकारी शराब दुकान से 45 लाख गबन मामले को छिपाने के लिए शराब दुकान के कर्मचारियों ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर 62 हजार की चोरी की थी. पुलिस ने देसी कट्टे और कैश के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

By Guru Swarup Mishra | January 13, 2025 7:02 PM
an image

Palamu Crime: पलामू, शिवेंद्र कुमार-झारखंड के पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के बुधुआ गांव के केसवाही स्थित विदेशी शराब दुकान में चोरी मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के सबानो गांव के रणधीर कुमार सिंह, महुअरी गांव के विकास कुमार सिंह, नदियाईन गांव के विपिन कुमार सिंह, शिवपुर गांव निवासी पंकज कुमार सिंह और बिहार के औरंगाबाद गम्हरिया थाना क्षेत्र के खैरा गांव के अभय कुमार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि नौ जनवरी को शराब दुकान में चोरी हुई थी. शराब दुकान से 62 हजार 600 रुपए नकद (कैश) की चोरी की गयी थी. इस मामले में पुलिस ने शराब दुकान के कर्मी रणधीर कुमार सिंह, विकास कुमार सिंह और अभय कुमार सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. इस क्रम में आरोपियों ने बताया कि अपने दो दोस्त विपिन कुमार सिंह और पंकज कुमार सिंह के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था.

शराब दुकान के कर्मचारियों ने दोस्तों के साथ की चोरी

एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि इसमें से तीन आरोपी रणधीर, विकास और अभय सरकारी शराब दुकान में काम करते थे. तीनों मिलकर शराब बिक्री के बाद पैसे को सरकार के निर्देशानुसार एसआईएस सिक्योरिटी में जमा करते थे, लेकिन जमा करने के बाद कुछ पैसे उसमें से निकालकर आपस में बांट लेते थे. इस कारण शराब दुकान में करीब 45 लाख रुपए घट रहे थे. इस मामले को लेकर उत्पाद अधीक्षक ने सात जनवरी को दुकान की जांच की थी. बताया गया था कि इसका ऑडिट किया जायेगा. इसके बाद इन तीनों ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर नाटकीय ढंग से चोरी की घटना को अंजाम दिया, ताकि 45 लाख रुपए के गबन के मामले को छिपाया जा सके.

ये सामान हुए बरामद

चोरी में शामिल आरोपियों के पास से शराब दुकान का लॉकर, एक देसी कट्टा, 62600 नकद, तीन मोटरसाइकिल, एक ग्राइंडर मशीन, एक पिलास और वोल्टास कंपनी का टूटा हुआ तीन ताला बरामद किया गया है. छापेमारी दल में एसडीपीओ एस मोहम्मद याकूब, हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी, पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार यादव, बबलू कुमार, अफजल अंसारी, धर्मवीर कुमार यादव, अनंत कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक कालिका राम और हुसैनाबाद थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Crime: सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल बाजार में अपराधियों ने दिनदहाड़े स्टूडियो मालिक को मारी गोली, टीएमएच रेफर

Exit mobile version