पलामू के ग्रामीण बैंक से 6 लाख रुपये की लूट, तीन अपराधियों ने मिलकर दिया घटना को अंजाम

पलामू के ग्रामीण बैंक से तीन अपराधियों ने मिलकर 6 लाख रुपये लूटा है. सभी अपराधी ग्राहक के रूप में बैंक पहुंचे थे.

By Sameer Oraon | March 22, 2024 12:18 PM
an image

पलामू : पलामू में तीन अपराधियों ने मिलकर एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. जिले के पड़वा इलाके में स्थित ग्रामीण बैंक में 6 लाख रुपये की लूट हुई है. ये घटना शुक्रवार सुबह 10:20 बजे की है. सभी अपराधी ग्राहक के रूप में बैंक पहुंचे और पिस्तौल का भय दिखाकर वारदात को अंजाम दिया.

ग्रामीण बैंक से 6 लाख रुपये की लूट

जानकारी के मुताबिक पलामू के पड़वा थाना क्षेत्र में ग्रामीण बैंक की लामी पतरा शाखा का संचालन होता है. शुक्रवार सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर सभी अपराधी ग्राहक बनकर पहुंचे. इसके बाद वे सीधे बैंक अधिकारियों के चैंबर में घुसकर उनके सर पर पिस्तौल तान दिया. उसके बाद सभी को बाथरूम में बंद कर दिया और कैश काउंटर पर मौजूद 6 लाख रुपये लेकर फरार हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सभी अपराधी बैंक खुलने के थोड़ी देर बाद ही अंदर घुसे थे. उस वक्त बैंक पर लोगों की भीड़ कम थी. जबकि बाहर खड़े तीन अन्य साथी उनका इंतजार कर रहे थे. फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है.

Also Read : लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पलामू में शराब की बड़ी खेप जब्त

हथियार से लैस थे सभी अपराधी

बताया जाता है कि सभी अपराधी हथियार से लैस थे. घटना को अंजाम देने के बाद सभी लोग बाइक से भाग निकले. पुलिस बैंक और आसपास में लगी सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय बाद पलामू में बैंक डकैती की घटना हुई है. हालांकि, पुलिस ने अपराधियों की धर-पकड़ छानबीन तेज कर दी है. सभी नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे पर जवानों की संख्या बढ़ा दी गयी है. वारदात के बाद आसपास के माहौल भय व्याप्त है. सभी इसी बात की चर्चा कर रहे हैं कि आखिरकार दिनदहाड़े अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया कैसे? वहीं, पुलिस का कहना है कि अपराधियों की गिरफ्तारी की धर-पकड़ खोजबीन शुरू कर दी गयी है. जल्द ही वे सभी हमारे गिरफ्त में होंगे.

Exit mobile version