पलामू में नशा के कारोबार पर बड़ा प्रहार, पुलिस और वन विभाग ने अफीम की खेती को किया नष्ट

पलामू में पुलिस ने 5 एकड़ में चल रहे अवैध रूप से अफीम की खेती को नष्ट किया. एसपी रीषमा रमेशन ने कहा कि अवैध खेती करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

By Kunal Kishore | December 15, 2024 11:15 PM
an image

Jharkhand Crime News, पलामू: पलामू के मनातू थाना अंतर्गत ग्राम सिकड़ा और सिकनी के वन क्षेत्रों में वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार को कारवाई करते हुए करीब 15 एकड़ में लगे अवैध अफीम की खेती को नष्ट कर दिया.

संयुक्त अभियान चलाकर नष्ट की गयी अफीम की खेती

सिकड़ा के वन क्षेत्र में करीब 10 एकड़ जबकि सिकनी के वन क्षेत्र में लगभग 5 एकड़ में अवैध रूप से अफीम की खेती की जा रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग व पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर इन दोनों क्षेत्रों में छापेमारी की. अभियान के दौरान वन विभाग व पुलिस के कर्मियों ने अफीम के पौधों को जड़ से उखाड़कर नष्ट कर दिया. नष्ट करने के दौरान पुलिस काफी सतर्क थी. ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो. एसपी रीषमा रमेशन ने कहा कि अवैध खेती करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने स्थानीय निवासियों से भी अपील किया कि वे अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस व प्रशासन को दें. ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके.

Also Read: Jharkhand Crime News: राजधानी रांची में दिनदहाड़े जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या

Exit mobile version