पलामू में देसी कट्टा के साथ पांच गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देना था मकसद

शहर थाना अंतर्गत विष्णु दुबे रोड से एक नाबालिग सहित पांच लोगों को तीन देसी कट्टा व तीन जिंदा गोली के साथ मंगलवार की देर रात पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

By Sameer Oraon | September 29, 2022 2:18 PM

शहर थाना अंतर्गत विष्णु दुबे रोड से एक नाबालिग सहित पांच लोगों को तीन देसी कट्टा व तीन जिंदा गोली के साथ मंगलवार की देर रात पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस संबंध में जिले के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि टीओपी वन के प्रभारी रेवा शंकर राणा रात्रि गश्ती के दौरान कुछ युवकों को संदिग्ध अवस्था में विष्णुदेव दुबे रोड से भागते हुए घेरकर पुलिस ने पकड़ लिया.

पकड़ने के बाद जब तलाशी ली गयी, तो मोटरसाइकिल पर सवार तीन में से दो युवकों के पास से लोडेड देशी कट्टा जब्त किया गया. दूसरी बाइक पर भाग रहे उसके सहयोगी को दो युवकों में से एक युवक को भी पकड़ा गया. जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से भी अवैध देसी लोडेड कट्टा बरामद किया गया. जिन युवकों को पकड़ा गया. उनसे पूछताछ के क्रम में बताया कि इन लोगों के दोस्त अमित चंद्रवंशी का विश्वकर्मा पूजा के दिन एक युवक से झगड़ा हुआ था. जिस युवक से झगड़ा हुआ था.

उसे ये लोग मारने जा रहे थे. इस हत्या को अंजाम देने के लिए एक देशी कट्टा व गोली बंटी राइन नामक व्यक्ति के द्वारा उपलब्ध कराया गया था. छापामारी के क्रम में बंटी राइन को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इस कांड में विकास ठाकुर, हिमांशु कुमार गुप्ता, बंटी राईन, अनुराग चंद्रवंशी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया गया है. पुलिस ने तीन देसी कट्टा, तीन जिंदा गोली व एक अपाची मोटरसाइकिल को जब्त किया है.

इस अभियान में शहर थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा, पुलिस अवर निरीक्षक रवि शंकर, सहायक अवर निरीक्षक रेवा शंकर राणा, आरक्षी राकेश कुमार सिंह, शिवानंद यादव, जावेद अंसारी, संतन कुमार मेहता, श्रवण यादव, नवलेश कमार शर्मा, संदेश पाल, हरजीत पासवान, रजनीश प्रसाद, सहायक आरक्षी प्रफुल्ल कुमार सिंह शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version