Loading election data...

पलामू में पूर्व कांग्रेसी नेता की गोली मारकर हत्या, पुलिस छानबीन में जुटी

पलामू में बुधवार दोपहर एक घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया. दरअसल, चैनपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले वाले पूर्व कांग्रेसी नेता को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

By Sameer Oraon | March 27, 2024 3:44 PM
an image

पलामू के चैनपुर में अपराधियों ने एक पूर्व कांग्रेसी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना बुधवार दोपहर की बतायी जा रही है. मृतक की पहचान राजमोहन पोलु के रुप में हुई है. उनके साथ एक अन्य व्यक्ति का शव भी बरामद हुआ है. जिसकी अब तक पहचान नहीं हो सकी है. अपराधियों ने उनके घर के सामने ही वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

Also Read: पलामू में भाई के साथ गाली गलौज करना पड़ा भारी, पहले मारी गोली फिर रेत दिया गला

पलामू पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंचे

घटना की जानकारी मिलने के बाद पलामू पुलिस अधीक्षक समेत, सदर एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद, चैनपुर थाना प्रभारी सोनू कुमात चौधरी, इंस्पेक्टर जीतराम महली समेत कई पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और आसपास के लोगों से बातकर मामले की जानकारी ली. एसपी ने बताया कि मृतक राजमोहन पोलु पूर्व में एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

कुछ दिन पूर्व ही आया था जेल से बाहर

बाद में अदालत ने उसे 10 वर्ष की सजा सश्रम कारावास की सजा सुनायी थी. कुछ दिन पूर्व ही वह जेल से बाहर आया था. वह चैनपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला था. इससे पहले वह कांग्रेस पार्टी से भी जुड़ा हुआ था. बताया जाता है कि बुधवार दोपहर को कुछ अपराधी उनके घर पर पहुंचे और गोली मारकर फरार हो गये. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गये.

Exit mobile version