पलामू के मुखिया को गोली मारने वाले अब भी पुलिस की पहुंच से बाहर, लोगों ने दी आंदोलन की चेतावनी
22 मार्च को पलामू के मुखिया राजेन्द्र पांडे को अपराधियों ने गोली मार दी थी. इस मामले में पुलिस के हाथ अब भी खाली है.
पांकी: पलामू जिले के पांकी मुखिया संघ अध्यक्ष सह तेतराई पंचायत मुखिया राजेन्द्र पांडे को गोली मारने वाले अपराधियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. इस वजह से पांकी के 25 पंचायतों के मुखिया ने आंदोलन की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि जल्द अगर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो सड़क जाम कर दिया जाएगा.
22 मार्च की शाम अपराधियों ने दिया था घटना को अंजाम
ज्ञात हो कि 22 मार्च की शाम 6:45 बजे मुखिया राजेन्द्र पांडे को गोली मारकर घायल कर दिया गया था. लेकिन घटना के सात दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. हालांकि, पुलिस की टीम अपराधियों की धर-पकड़ के लिए लगातार छानबीन कर रही है. वहीं, पीड़ित परिवार हर दिन दहशत में जी रहे हैं. उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा मुहैया कराने की गुहार लगायी है.
Also Read: पलामू में पूर्व कांग्रेसी नेता की गोली मारकर हत्या, पुलिस छानबीन में जुटी
पुलिस की ढीली रवैया की वजह से सुराग नहीं मिला
वहीं, पांकी पंचायत के सभी मुखिया का कहना है कि पुलिस की ढीली रवैया की वजह से अब तक सुराग नहीं हाथ आया है. सभी का कहना है कि पुलिस अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करें नहीं तो वे सभी आंदोलन करने को बाध्य होंगे. जरूरत पड़ने पर वे सड़कों पर उतरने को तैयार हैं. इस मौके पर कोनवाई मुखिया के पति बृजदेव सिंह, डंडार मुखिया प्रद्युमन सिंह, पांकी पूर्वी के मुखिया प्रेम प्रसाद, पकरिया मुखिया पति मिंटी वर्मा, नौडीहा मुखिया मुकेश सिंह, नेहाल अंसारी, यशवंत सिंह, पूर्व पांकी प्रखंड प्रमुख प्रमिला देवी, सूड़ी मुखिया के पति लोकनाथ यादव, रिंकू सिंह सहित दर्जनों लोग शामिल रहे.