18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाद में चली गोली से वृद्ध की मौत, भीड़ ने पलामू के तीन युवकों को मार डाला

इसी को लेकर दुकानदार और युवकों के बीच तू-तू मैं-मैं शुरू हो गयी. इस बीच कार में बैठे मुजाहिद ने पिस्टल निकाली और दुकानदार को निशाना बनाते हुए गोली चला दी.

मेदिनीनगर/औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले के नबीनगर थाना क्षेत्र में तेतरिया मोड़ के समीप कार खड़ी करने को लेकर एक दुकानदार और पलामू के हैदरनगर निवासी पांच युवकों के बीच विवाद हो गया. इस दौरान कार सवार एक युवक ने गोली चला दी, जिससे एक वृद्ध ग्रामीण की मौत हो गयी. इससे गुस्सायी भीड़ ने कार सवार युवकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. ग्रामीणों की पिटाई से तीन युवकों मौत हो गयी, वहीं दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवकों को औरंगाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना सोमवार दोपहर 3:45 बजे की है.

जानकारी के अनुसार, हैदरनगर थाना क्षेत्र निवासी वकील अंसारी, मुजाहिद राइन, चमन मंसूरी, अरमान मंसूरी व अजीत शर्मा उर्फ लड्डू शर्मा कार (नंबर जेएच01एफबी-5265) से दंगवार मेला देखने गये थे. वहां से ये सभी बिहार के औरंगाबाद जिले के नबीनगर जा रहे थे. इसी क्रम में झारखंड-बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र तेतरिया मोड़ के समीप एक मछली दुकान के पास युवकों ने कार खड़ी कर दी, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. इस पर दुकानदार मुकेश कुमार ने युवकों से कार हटाने को कहा. इसी को लेकर दुकानदार और युवकों के बीच तू-तू मैं-मैं शुरू हो गयी. इस बीच कार में बैठे मुजाहिद ने पिस्टल निकाली और दुकानदार को निशाना बनाते हुए गोली चला दी. हालांकि, दुकानदार ने उसे देख लिया और नीचे झुक गया, जिससे गोली दुकान के समीप खड़े महुअरी गांव के रामाश्रय चौहान (60) को लग गयी. उन्होंने वहीं दम तोड़ दिया.

एनएमसीएच गया रेफर किये गये दोनों घायल युवक :

घटना की सूचना मिलते ही एएसपी(अभियान) मुकेश कुमार, इंस्पेक्टर वीरेंद्र प्रसाद यादव, नबीनगर थानाध्यक्ष मनोज पांडेय, टंडवा थानाध्यक्ष मनोज तिवारी दलबल के साथ पहुंचे. पुलिस ने जख्मी युवकों को भीड़ से बचाकर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया. यहां से अरमान मंसूरी, वकील अंसारी और अजीत शर्मा को औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन बीच रास्ते में अरमान की मौत हो गयी. वकील अंसारी और अजीत शर्मा की गंभीर स्थिति को देखते हुए औरंगाबाद सदर अस्पताल से एनएमसीएच, गया रेफर कर दिया गया है.

मामूली सी बात को लेकर दुकानदार पर कार सवार ने गोली चलायी. गोली दुकानदार के समीप खड़े स्थानीय ग्रामीण को लग गयी. उसके बाद ग्रामीणों ने कार में बैठे लोगों के साथ मारपीट की. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. एफएसएल की टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है. स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है.

स्वप्ना जी मेश्राम, एसपी, औरंगाबाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें