Palamu Crime News: पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र के बंसी खुर्द के पास से मोबाईल दुकान से चोरी मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 28 एंड्रॉयड मोबाईल बरामद किये हैं. एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और एक अन्य को हिरासत में लिया गया है. एसपी रीष्मा रमेशन के निर्देश पर एसडीपीओ लेस्लीगंज के नेतृत्व में बनी टीम ने छापेमारी की. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए नावाजयपुर के रुदिडीह के तकरीम अंसारी के घर से 28 एंड्रॉयड मोबाईल फोन, 3 एयर बड और लाल रंग का बिल बॉक्स बरामद किया. बरामद मोबाईल फोन की कीमत 5 लाख रुपए बतायी गयी है.
लकड़ी के ढेर में छुपा रखे थे चोरी के मोबाईल फोन
इस मामले में नावाजयपुर के रूदीडीह के रहने वाले 19 वर्षीय तकरीम अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने मोबाइल को टूटे-फूटे घर के पीछे लकड़ी के ढेर में छिपाकर रखा था. इस मामले में एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है. इस संबंध में एसडीपीओ मनोज कुमार झा ने बताया कि अज्ञात चोर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) पदमा के सामने मोबाईल दुकान की वेंटिलेटर तोड़कर दुकान में घुसे थे.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
गिरफ्तारी के डर से फरार हुआ चोरी का मास्टरमाइंड
दुकान में घुसे चोरों ने वहां से 29 स्क्रीन टच मोबाईल फोन और अन्य सामानों की चोरी की थी. इस कांड का मास्टरमाइंड महफूज आलम पदमा का रहने वाला है. गिरफ्तारी के डर से वह फरार हो गया है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. घटना 2 फरवरी 2025 की रात को हुई थी.
इसे भी पढ़ें
Indian Railways News: महाकुंभ जाने वालों की बल्ले-बल्ले, रांची से चलेगी स्पेशल ट्रेन
4 फरवरी को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का गैस सिलेंडर, यहां जानें