20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Palamu Crime News: पलामू में रिकवरी एजेंट की गोली मारकर हत्या, बाइक पर सवार होकर आए थे आरोपी

पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र में एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई है. मृतक एक प्राइवेट कंपनी में रिकवरी एजेंट था.

Palamu Crime News : पलामू में फिल्मी अंदाज में एक युवक की हत्या कर दी गई है. दरअसल, पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र के सतबरवा डबरा रोड के मलय नदी के फागु सिंह घाट के समीप प्रियरंजन को गोली मार कर हत्या कर दी गयी. मृतक पोंची गांव स्थित आइआइएफएल समस्ता फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट बताया जा रहा है.

कैसी घटी घटना

जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम करीब सात बजे रिकवरी एजेंट प्रियरंजन डबरा गांव की ओर से वापस सतबरवा की ओर आ रहा था. इसी क्रम में फागु सिंह घाट के पास चार युवकों ने उसका बाइक को रुकवाया और गोली मार दी. गोली लगने से प्रियरंजन की मौत हो गई. गोली की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे. तबतक सभी आरोपी फरार हो गये. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलने के बाद सतबरवा पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर युवक को तुंबागाडा नवजीवन अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन तब तक देर हो गई थी. जांच करने के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक प्रियरंजन छतरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाला बताया जाता है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी का माहौल है. आचार संहिता के बीच इस तरह की घटना पुलिस-प्रशासन की पोल खोलती है. इस तरह से खुलेआम फिल्मी अंदाज में आकर हत्या कर चले जाना कहीं न कहीं बताता है कि बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हैं.

क्या कहा पुलिस ने

इस घटना के बारे में थाना प्रभारी अंचित कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि युवक को गोली मार दी गई है. मृतक रिकवरी एजेंट है. हालांकि अभी घटना के कारणों का पता नहीं चला है. लेकिन पुलिस घटना में शामिल अपराधियों के खिलाफ पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है.

Also Read : महिला के साथ दुष्कर्म, मामला दर्ज

Also Read : झारखंड के पलामू में नदी में नहाने के दौरान डूबने से दो सगी बहनों की मौत, पसरा मातम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें