पलामू के अपराधी कुणाल सिंह हत्याकांड के आरोपी की बिहार में हत्या, घटना में गैंगवार के हाथ होने की आशंका
पलामू के कुख्यात अपराधी कुणाल सिंह हत्याकांड में शामिल आरोपी श्वेतकेतु उर्फ चंगु की बिहार के रोहतास जिले के डेहरी थाना क्षेत्र स्थित पाली रोड पर हत्या कर दी गयी.
मेदिनीनगर : पलामू के कुख्यात अपराधी कुणाल सिंह हत्याकांड में शामिल आरोपी श्वेतकेतु उर्फ चंगु की बिहार के रोहतास जिले के डेहरी थाना क्षेत्र स्थित पाली रोड पर हत्या कर दी गयी. घटना शुक्रवार दोपहर की बतायी जाती है. पलामू के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने इसकी पुष्टी की है.
एसपी श्री सिन्हा ने कहा कि ऐसी सूचना मिली है कि पलामू के एक युवक की हत्या बिहार में हुई है और उसकी पहचान श्वेतकेतु उर्फ चंगु के रूप में हुई है. बताया जाता है कि कुणाल सिंह की हत्या जून 2020 में मेदिनीनगर के सुदना में हुई थी. जब वह अपने घर से कहीं जाने के लिए अपने वाहन से निकले थे. इसी दौरान सामने से कुणाल के वाहन को सफारी से धक्का मारा गया.
इसके बाद सफारी से निकलकर अपराधियों ने कुणाल की हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड में कुख्यात अपराधी डब्लू सिंह सहित एक दर्जन से अधिक लोगों को आरोपी बनाया गया था. हत्याकांड के बाद श्वेतकेतु उर्फ चंगु को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. मार्च 2021 में ही वह जमानत मिलने पर जेल से बाहर आया था. जेल से निकलने के बाद वह अक्सर बाहर ही रहता था.
एक सप्ताह पहले वह घर आया था. इसी बीच शुक्रवार को उसकी हत्या की खबर आयी. इसके बाद उसके परिजन डेहरी गये हैं. शहर थाना प्रभारी अरुण कुमार माहथा ने बताया कि चूंकि मामला बिहार का है इसलिए वहां की पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन करेगी. इस हत्या में पलामू से कोई कनेक्शन जुड़ा है या नहीं इसकी जांच की जा रही है. हत्या के पीछे गैंगवार की आशंका भी व्यक्त की जा रही है.