10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली के गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होगी पलामू की खुशी, एनडीए ज्वाइन कर करना चाहती है देश की सेवा

पलामू की बेटी खुशी गुप्ता का चयन दिल्ली के गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने के लिए हुआ है. दोस्तों को देखकर एनसीसी में शामिल हुए खुशी अब एनडीए ज्वाइन कर देश सेवा करना चाहती है. वहीं, अंशु राज को फायरिंग में प्रथम स्थान मिला है.

पलामू, सैकत चटर्जी : मेदिनीनगर के चियांकि स्थित एमके डीएवी की छात्रा खुशी गुप्ता दिल्ली के गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होगी. यह जानकारी स्कूल के प्राचार्य डॉ जेएन खान ने दी. उन्होंने बताया कि यह पूरे विद्यालय के लिए गौरव की बात है. स्कूल प्रबंधन द्वारा खुशी को सम्मानित कर उनका उत्साह बढ़ाया गया. प्राचार्य ने बताया कि एनसीसी के दूसरे छात्रों को भी सम्मानित किया गया.

जानिए कौन है खुशी

मेदनीनगर की रहने वाली खुशी अपनी तीनों बहनों में सबसे बढ़ी है, जो हमेशा अपनी छोटी बहनों का हौसला बढ़ाती रहती है. खुशी के पिता फरेश कुमार गुप्ता व्यवसाय से जुड़े हुए हैं जबकि मां प्रभा देवी एक गृहिणी है. खुशी ने प्रभात खबर को बताया कि उनके परिवार वाले पढ़ाई के अलावा अन्य कार्यों में सहभागिता को लेकर हमेशा प्रोत्साहित करते रहते हैं. कहा कि घर के सपोर्ट से ही आगे बढ़ने का मौका मिला है.

Also Read: बोकारो के जैनामोड़ में जल्द खुलेगा झारखंड का तीसरा टूल रूम, रोजगार के खुलेंगे अवसर, जानें कैसे

नौवीं कक्षा की छात्रा है खुशी

खुशी गुप्ता मेदिनीनगर की एमकेडीएवी पब्लिक स्कूल की नौवीं कक्षा की छात्रा है. खुशी गुप्ता को नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस-2024 की परेड में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ है. उससे विद्यालय में हर्ष का माहौल है. खुशी अपने विद्यालय की अन्य गतिविधियों में भी काफी सक्रिय रहती है.

दोस्तों को देखकर पहली बार ज्वाइन की एनसीसी

खुशी को पहले एनसीसी के बारे में कोई खास जानकारी नहीं थी. अपने स्कूल की साथियों को एनसीसी में जाते देख उसने भी बिना कुछ खास सोचे-समझे एनसीसी ज्वाइन किया और दिल्ली कैंप में भाग लिया. दिल्ली में मिली सफलता से एनसीसी के प्रति उसकी सोच बदली और अपने जीवन के प्रति नजरिया भी बदल गया. खुशी ने बताया कि एनसीसी ने जीने का नया अंदाज सिखाया है. एनसीसी ही जीने का नजरिया बदला है. एनसीसी ज्वाइन करने के बाद वहां मिले ट्रेनिंग से इरादे भी मजबूत हुए हैं.

Also Read: बोकारो की सेवाती घाटी में लगे बंगाल के बोर्ड पर झारखंड विधानसभा में गूंजा मामला, जानें लेटेस्ट अपडेट

अब एनडीए ज्वाइन कर करना चाहती है देश की सेवा

खुशी ने प्रभात खबर को बताया कि पहले वो नीट किल्यर करने के लिए मेहनत कर रही थी, पर एनसीसी में जुड़ने के बाद उसके अंदर देश के लिए कुछ करने का जुनून पैदा हुआ है. इसलिए अब एनडीए किल्यर करना उसका लक्ष्य बन गया है. हालांकि, साथ में नीट की तैयारी भी चलेगा, पर एनडीए ज्वाइन कर देश की सेवा करना ही अब उद्देश्य बन गया है.

और भी छात्र गए थे कैंप में

इस विद्यालय के अन्य कई छात्र 44वीं झारखंड बटालियन एनसीसी की तरफ से 37वीं झारखंड बटालियन एनसीसी द्वारा आयोजित एनआईटी परिसर, जमशेदपुर में (19 जुलाई से 28 जुलाई, 2023 तक ) कैंप में भाग लेने के लिए गयी थी. इसमें खुशी गुप्ता का रेजिमेंटल नंबर JH22JWA 311080 और रेंक CDT है. इस कैंप में खुशी ने गायन में प्रथम स्थान प्राप्त किया. उन्हें अगले कैंप के लिए ( 15 सितंबर से 24 सितंबर, 2023) बिहार के बरौनी जाना है. इनका चयन आरडीसी के लिए हुआ है.

Also Read: झारखंड : कोल्हान की अग्र परियोजना में अधिकारी से लेकर टेक्नीशियन की कमी, खरसावां विधायक ने सदन में उठाया मामला

अंशु राज को फायरिंग में मिला प्रथम स्थान

प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय के दूसरे छात्र अंशू राज जिनका रैंक CDT है एवं रेजिमेंटल संख्या JH 22 JDA 311060 है, ने फायरिंग में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया. यह सभी छात्र कर्नल अमिताभ मुखर्जी के निर्देशन में कैंप में भाग लेने के लिए गए थे.

अंशु राज को भी है एनसीसी से काफी उम्मीद

राइफल शूटिंग में प्रथम स्थान पाने वाले अंशु राज को भी एनसीसी से काफी उम्मीद है. इससे जुड़कर उन्हें देश के लिए कुछ करने का मौका मिलेगा. अंशु भी एनसीसी को करियर बनाने में काफी महत्वपूर्ण मानता है. उसका मानना है कि जिसे सेना, नेवी, पुलिस आदि में करियर बनाना है, तो उनके लिए एनसीसी से बेहतर कुछ भी नहीं.

Also Read: झारखंड को मिल सकती है एक और एयरपोर्ट की सौगात, धालभूमगढ़ से उड़ान के लिए रघुवर दास को मिला आश्वासन

कैंप में भाग लेनेवालों को सम्मानित किया गया

इधर, बुधवार को स्कूल में आयोजित प्रार्थना सभा में सभी छात्रों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ जीएन खान ने बताया कि एमकेडीएवी के अब तक के इतिहास में राष्ट्रीय स्तर की परेड में शामिल होने वाली छात्रा खुशी गुप्ता ने एक नया इतिहास रचा है. यह अवसर बहुत ही कम लोगों को प्राप्त होता है. मेदिनीनगर से राष्ट्रीय फलक पर दिल्ली में परेड में शामिल होना खुशी एवं विद्यालय दोनों के लिए गौरव की बात है. उन्होंने कहा कि एनसीसी शिक्षक डॉ राजेंद्र राणा का भी इसमें सराहनीय योगदान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें