23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू : अपहरण के आरोपी की मौत पर डॉक्टर का बड़ा बयान, पोस्टमार्टम के दौरान हुई वीडियोग्राफी

पलामू में अपहरण के आरोपी के संदिग्ध अवस्था के मौत के मामले में अब ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के बयान से बवाल खड़ा हो गया है. डॉ सुनील ने कहा कि युवक की मौत सुबह 5:14 में हुई तो सुबह 6 बजे बीपी कैसे लिया गया यह उन्हें नहीं पता है.

पलामू में नाबालिग के अपहरण के मामले में गिरफ्तार आरोपी कुंदन पांडे की मौत हो गई. सुबह तड़के आरोपी के तबीयत बिगड़ने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. वहीं इस मामले में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक सुनिल टुडू ने अहम खुलासे किये है जिससे कहीं न कहीं किसी साजिश की ओर इशारा हो रहा है.

डॉक्टर की बातें किसी साजिश की ओर कर रही इशारा

घटना के वक्त अस्पताल में डॉ सुनील टुकलु टुडू तैनात थे. वो कहते हैं कि सुबह करीब पांच बजे कैदी कुंदन को अस्पताल लाया गया था. जब उनसे बीपी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कैदी कुंदन की मौत सुबह 5:14 बजे हो गई थी तो आखिर सुबह छह बजे बीपी कैसे लिया गया ? डॉ सुनील ने कहा कि पर्ची में किसके द्वारा बीपी लिखा गया इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. पुलिस जब कुंदन को लेकर आई थी तब पुलिस की ओर से बताया गया कि कैदी की मौत हो चुकी है. कुंदन की आंख की पुतली भी काम नहीं कर रही थी. इसके बावजूद उसे बचाने का प्रयास किया गया लेकिन उसकी मौत हो गई.

इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी: जेलर

केंद्रीय कारा मेदिनीनगर के जेलर प्रमोद कुमार ने बताया कि कारा प्रशासन के द्वारा बताया गया था कि कुंदन कुमार पांडेय का तबीयत खराब है. तत्काल जेल के गार्ड के द्वारा कुंदन कुमार पांडेय को एमएमसीएच अस्पताल भेजा गया था. इसके बाद इलाज के दौरान कुंदन कुमार पांडेय की मौत होने की जानकारी मिली.

मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में कराया गया पोस्टमार्टम

कैदी कुंदन कुमार पांडे की मौत के बाद मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में मेडिकल टीम गठित कर पोस्टमार्टम किया गया है. इस मेडिकल टीम में डॉ हरिओम, डॉ विजय सिंह व डॉ आरके रंजन की उपस्थिति पोस्टमार्टम किया गया है. पूरे पोस्टमार्टम का वीडियोग्राफी किया गया है.

डीसी पहुंचे एमएमसीएच अस्पताल

डीसी शशि रंजन, एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी, सदर सीओ अमरदीप मल्होत्रा, शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार दोपहर अस्पताल पहुंचे. वहां जाकर डॉक्टरों से बातचीत की व आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.

Also Read: पलामू में नाबालिग के अपहरण मामले में गिरफ्तार युवक की मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें