पलामू किला का सर्वेक्षण करेगी केंद्रीय पुरातत्व विभाग की टीम : केंद्रीय मंत्री
वित्त मंत्री श्री किशोर ने पलामू किले के जीर्णोद्धार के लिए स्मार पत्र दिया. वित्त मंत्री ने पलामू किला की तस्वीर भी केंद्रीय मंत्री को दिखायी.
लीड…ओके :::
स्लग :::
जीर्णोद्धार के लिए सीएसआर व राज्य सरकार से फंड उपलब्ध कराने का होगा प्रयास: किशोरफोटो: 09डालपीएच 20 व 21
राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने पलामू प्रमंडल के बेतला पलामू व्याघ्र क्षेत्र के तहत पलामू किला, कमलदह झील, केचकी इको रिट्रीट, मलय डैम में पर्यटन के विकास को लेकर केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की. इस दौरान वित्त मंत्री श्री किशोर ने पलामू किले के जीर्णोद्धार के लिए स्मार पत्र दिया. वित्त मंत्री ने पलामू किला की तस्वीर भी केंद्रीय मंत्री को दिखायी. इस दिशा में केंद्रीय मंत्री ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि जनजातीय क्षेत्र में अवस्थित पलामू किला के रख-रखाव, सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार के लिए अभी तक किसी के द्वारा भारत सरकार का ध्यान आकृष्ट नहीं कराया गया. केंद्रीय मंत्री श्री शेखावत ने मंत्री श्री किशोर को बताया कि पलामू किला पलामू व्याघ्र अभ्यारण्य क्षेत्र की परीधि में आता है. किला क्षेत्र की जमीन पुरातत्व विभाग को अभी तक हस्तानांतरित नहीं की गयी है. ऐसी स्थिति में किला का जीर्णोद्धार का काम तकनीकी रूप से नहीं किया जा सकता है. श्री शेखावत ने वित्त मंत्री को सुझाव दिया कि यदि निजी संस्था व राज्य कोष से राष्ट्रीय संरक्षण कोष को फंड उपलब्ध करा दिया जाये, तो केंद्रीय पुरातत्व विभाग पलामू किला के रखरखाव व सौंदर्यीकरण का कार्य कर सकेगा. वित्त मंत्री श्री किशोर ने केंद्रीय मंत्री को आश्वस्त करते हुए कहा कि सीएसआर व राज्य सरकार से फंड उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा. इस पर केंद्रीय मंत्री श्री शेखावत ने श्री किशोर को आश्वासन देते हुए कहा की शीघ्र ही केंद्रीय पुरातत्व विभाग की टीम पलामू जायेगी. पलामू किले का सर्वेक्षण कर विस्तृत प्रतिवेदन सौंपेगी. केंद्रीय मंत्री ने वित्त मंत्री को सुझाव दिया कि पर्यटन विकास एवं आदिवासियों के विकास के लिए ट्राइबल होम स्टे आदिवासी गृह प्रवास जैसी योजना, जिसमें पर्यटक रुक कर प्राकृतिक सौंदर्य के बीच ग्रामीण सभ्यता और संस्कृति को करीब से देख सकते हैं. ऐसी योजना चलायें. वित्त मंत्री ने श्री शेखावत को बताया कि पलामू किला एक ऐतिहासिक किला है. चेरो वंश के राजा प्रताप राय ने वर्ष 1628 में पुराना किला का निर्माण कराया था. इसके बाद 1658 में राजा मेदिनीराय के द्वारा नये किले का अधूरा निर्माण पूरा कराया गया था. चेरो वंश के राजाओं ने मुगल साम्राज्य व ब्रिटिश शासन के हस्तक्षेप से पलामू को बचा कर रखा था. बताया कि राजा मेदिनीराय सामाजिक एकता के प्रतीक थे. उनके शासनकाल में सभी जगह खुशहाली थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है