पलामू के विकास में सरकारी योजनाओं ने बढ़ाई रफ्तार, पीएम आवास पूरा करने में जिला अव्वल
पलामू जिले के विकास में ग्रामीण विकास से संबंधित योजनाओं का भरपुर सहयोग मिला है. जिले में पिछले कुछ वर्षो में कई योजनाओं को धरती पर सफलता के साथ उतारा गया है. वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना अंतर्गत जिले के प्रत्येक पंचायतों में खेल का मैदान निर्माण कराया जा रहा है.
पलामू जिले के विकास में ग्रामीण विकास से संबंधित योजनाओं का भरपुर सहयोग मिला है. जिले में पिछले कुछ वर्षो में कई योजनाओं को धरती पर सफलता के साथ उतारा गया है. मनरेगा के तहत जिले में स्थानीय खिलाड़ियों के प्रतिभा को निखारने को लेकर वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना अंतर्गत जिले के प्रत्येक पंचायतों में खेल का मैदान निर्माण कराया जा रहा है. जिले में 324 खेल मैदान को चिन्हित करते हुए कार्य प्रारंभ किया गया. जिसमें 161 खेल के मैदान का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है. वहीं शेष पर कार्य अंतिम चरण में है.
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में जिला अव्वल
उपायुक्त श्री दोड्डे के पर्यवेक्षण व उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज के नेतृत्व में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत आवास को पूर्ण कराने में भी भारी तेज़ी आयी है. जिसका परिणाम है कि सितंबर व अक्टूबर माह में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास पूर्ण करने के मामले में पलामू पूरे राज्य में अव्वल रहा है.सितंबर माह में जिले में 6667 इकाई आवास पूर्ण कराया गया है,जबकि अक्टूबर में 3933 आवास पूर्ण कराया गया है जो राज्य में सबसे अधिक है.
पलायन रोकने में वरदान साबित होगा मानव दिवस सृजन का बढ़ना
जिले में मानव दिवस सृजन में भी बेहतर कार्य हुआ जिसका सीधा लाभ सुखाड़ से प्रभावित किसानों को होगा. खेती नहीं होने की वजह से कई किसान पलायन कर दूसरे प्रदेश चले जाते हैं, लेकिन जिले के 31 लाख श्रमिकों को उनके गांव में ही रोजगार देने की पहल की जा रही है.ज्ञात है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 अंतर्गत 56 लाख 91 हजार 956 मानव दिवस सृजन करने का लक्ष्य पलामू जिले को दिया गया है. जिसके विरूद्ध जून 2022 तक 4 लाख 14 हजार 182 मानव दिवस का सृजन हो पाया था. वहीं उपायुक्त श्री दोड्डे के जुलाई में पदभार ग्रहण करने के पश्चात इसमें भी तेजी आयी है.दिनांक 11 नवंबर 2022 तक कुल 31 लाख 34 हजार 335 मानव दिवस का सृजन कर लिया गया है.
बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत किसानों की आमदनी बढ़ाने का हो रहा प्रयास
इसी तरह बिरसा हरित ग्राम योजना के माध्यम से जिले के किसानों को आत्मनिर्भर बनाने व उनकी आमदनी बढ़ाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है जिसकी गवाही आंकड़े खुद दे रहें हैं.बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत कुल 863 एकड़ भूमि को चिन्हित कर योग्य लाभुकों का चयन करते हुए कार्य प्रारंभ किया गया जिसमें कुल 96,656 फलदार पौधे लगाये गये एवं 69040 इमारती पौधा लगाया गया है.इसके अलावे रैखिक वृक्षारोपण के लिये योग्य स्थल का चयन कर 90 यूनिट्स में कुल 900 पौधारोपण किया गया है.
रिपोर्ट : सैकत चटर्जी, पलामू