पलामू : ग्रामीण डाक सेवक हड़ताल पर गये, कामकाज प्रभावित, नौ सूत्री मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन

केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर नौ सूत्री मांग को लेकर अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. डाक सेवकों की हड़ताल से डाक विभाग का कामकाज प्रभावित हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2023 11:57 PM

केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर नौ सूत्री मांग को लेकर अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. डाक सेवकों की हड़ताल से डाक विभाग का कामकाज प्रभावित हुआ है. मंगलवार को प्रधान डाकघर के पास ग्रामीण डाक सेवकों ने धरना-प्रदर्शन किया. अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष विनोद पांडेय ने की. संचालन सचिव अजय कुमार सिंह ने किया. धरना में संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि नौ सूत्री मांगों को लेकर शुरू हुआ आंदोलन मांग पूरी होने तक जारी रहेगा. आंदोलन तेज करने में सभी डाक सेवक अपनी सक्रिय भागीदारी निभायें. एकजुट रहने से ही सरकार उनकी मांगों को पूरा करने के प्रति गंभीरता दिखायेगी. धरना-प्रदर्शन में संघ के सोहन गुप्ता, प्रमोद कुमार सिंह, अखिलेश तिवारी, गजेंद्र दुबे, अजय पांडेय, नंदबिहारी सिंह, अनिल कुमार सिंह, रामराज प्रसाद, दीनानाथ राम, कन्हाई प्रसाद, विंध्याचल तिवारी, प्रकाश तिवारी, मो आसिफ, पंकज कुमार सिंह, नौरंग सिंह, कामख्या सिंह, संदीप तिग्गा, राजाराम, राहुल सिंह, मुकेश कुमार, रामनाथ राम, सुशील कुमार, प्रकाश पासवान सहित कई डाक कर्मी शामिल थे.

ग्रामीण इलाकों के डाकघरों में लटका ताला

ग्रामीण डाक सेवकों के हड़ताल पर चले जाने का असर डाकघरों पर दिखा. ग्रामीण इलाकों के डाकघरों में ताला लटका रहा. इस कारण ग्रामीणों का काम प्रभावित हुआ.

Also Read: पलामू : महापुरुषों की प्रतिमा स्थापित होने तक जारी रहेगा आंदोलन, संविधान बचाओ मोर्चा ने दिया धरना

Next Article

Exit mobile version