कुड़ू तथा चंदवा प्रखंड की सीमा पर स्थित चंदवा प्रखंड के टाटा गांव में हाथियों के झुंड ने खेतों में लगी फसलों को रौंद दिया. खेतों में लगी धान फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है. बताया जाता है कि लगभग बीस हाथियों का झुंड कुड़ू थाना के चंदलासो पंचायत से सटे टाटा गांव पहुंचे तथा खेतों में लगी धान की फसलों को रौंदना शुरू कर दिया. जंगल से सटे बासू भगत के लगभग तीन एकड़ में लगे धान की फसल को पुरी तरह तहस नहस कर दिया. धान की फसल रौंदने से लगभग दो लाख क नुकसान हुआ है. हाथियों के झुंड ने बासू भगत के धान फसल तथा खेतों में लगी सब्जी फसल व गेहूं को नष्ट कर दिया. टाटा गांव में हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाते हुए गांव के मलुवा पहान व जुनास लकड़ा तथा अन्य किसानों के खेतों में लगी धान की तैयार फसल को पूरी तरह नष्ट कर दिया. इससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है. किसानों ने बताया कि हाथियों का झुंड रात लगभग आठ बजे टाटा गांव पहुंचा था. इसके बाद खेतों मे लगी फसलों को रौंदना शुरू कर दिया. हाथियों के भय से किसान रातभर अपने – अपने घरों में दुबके रहे. किसान बासू भगत ने बताया कि तीन एकड़ में लगी धान की फसल से सालों भर परिवार को जीविकोपार्जन चलता था. किसानों ने इसकी सूचना वन विभाग को देते हुए मुआवजा की मांग किया है.
Also Read: पलामू : मजदूर के घर में दिन दहाड़े तीन लाख से अधिक की चोरी, मामला दर्ज