प्रभु श्रीराम की भक्ति में डूबा पलामू, सभी मंदिरों में पूजा अनुष्ठान व दीपोत्सव की तैयारी पूरी
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पांकी विधानसभा क्षेत्र में विशेष तैयारी चल रही है. मीडिया प्रभारी बीरेंद्र वर्मा ने बताया कि विधायक डॉ शशिभूषण मेहता की देखरेख में आयोजन होगा. पांकी के जरही चौक से झांकी सह शोभायात्रा शुरू होगी.
Palamu News: अयोध्या में श्री रामलला की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान 22 जनवरी को होना है. इसे लेकर पलामू में उत्साह का माहौल है. शहर से लेकर गांव तक विशेष आयोजन की तैयारी चल रही है. जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के एक हजार से अधिक मंदिरों में विशेष पूजा अनुष्ठान, भक्ति जागरण व भंडारा का आयोजन होना है. इसके अलावे हजारों जगहों पर सुंदर कांड व हनुमान चालीसा का पाठ भी किया जा रहा है. सनातनी व रामभक्त इस समारोह को लेकर उत्साहित हैं. मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. इलाके को महावीरी पताकों से सजाया गया है. ध्वनि विस्तारक यंत्र से प्रभु श्रीराम से जुड़े भजन व गीत गुंजायमान है. पलामू के रामभक्त समारोह को महोत्सव के रूप में मनाने की तैयारी में जुटे हैं. इसके अलावा प्रखंडों में धार्मिक और सामाजिक संगठन के लोग भी विशेष अनुष्ठान की तैयारी में सक्रिय हैं. सोमवार को पलामू में दीपोत्सव मनाया जायेगा. अखंड राष्ट्रीय हिंदू सेना झांकी सह शोभायात्रा निकालेगी और कार सेवकों को सम्मानित करेगी. बाजार व्यवसायी एकता मंच ने विष्णु मंदिर में विशेष पूजा अनुष्ठान व प्रभातफेरी का आयोजन किया है. चैनपुर में महान क्लब ने विशेष आयोजन किया है. सुंदर कांड व हनुमान चालीसा पाठ के अलावा भंडारा की व्यवस्था की है. यहां गायिका शहनाज अख्तर व इशरत जहां का भक्ति जागरण कार्यक्रम होगा.
पताकों से सजे हैं सभी चौक-चौराहे
पलामू जिला मुख्यालय में छहमुहान चौक को श्रीराम भक्त संघ ने झंडे व पताकों से सजाया है. हनुमान मंदिर में विशेष अनुष्ठान व भंडारा की तैयारी चल रही है. छहमुहान स्थित मंगला काली मंदिर, रेड़मा काली मंदिर, जीएलए कॉलेज गेट के समीप मां अष्टभुजी मंदिर, रेड़मा चौक मनोकामना शिव मंदिर, सुदना स्थित शिव शक्ति धाम, देवी मंडप, बैरिया चौक हनुमान मंदिर, रेड़मा ठाकुरबाड़ी, बाजार क्षेत्र स्थित महावीर मंदिर, विष्णु मंदिर, रामजानकी मंदिर, शिवाला घाट स्थित मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. इन मंदिरों में विशेष पूजा अनुष्ठान, सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा पाठ, महाआरती एवं भंडारा का आयोजन किया जायेगा. जय भवानी संघ चौक के पास आर्य समाज मंदिर के बैनर तले राम भक्तों ने पूजा, हवन, प्रवचन व भंडारा का आयोजन किया है.
पांकी में निकलेगी झांकी के साथ शोभायात्रा
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पांकी विधानसभा क्षेत्र में विशेष तैयारी चल रही है. मीडिया प्रभारी बीरेंद्र वर्मा ने बताया कि विधायक डॉ शशिभूषण मेहता की देखरेख में आयोजन होगा. पांकी के जरही चौक से झांकी सह शोभायात्रा शुरू होगी. जो बाजार क्षेत्र व अन्य मार्गों से होते हुए नीलांबर-पीतांबरपुर स्थित महावीर मंदिर पहुंचेगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. आठ रथ व बाजे-गाजे के साथ शोभायात्रा निकलेगी. इसमें दो पहिया व चार पहिया वाहन से हजारों रामभक्त शामिल होंगे. वहीं नीलांबर-पीतांबरपुर के महावीर मंदिर में पूजा अनुष्ठान, भजन कीर्तन, हनुमान चालीसा पाठ व भंडारा का आयोजन होगा. शाम में वाराणसी के पंडितों द्वारा गंगा आरती की जायेगी. वही मुंबई की गायिका पायल बनारसी भजन प्रस्तुत करेंगी. इसके अलावा पांकी विस क्षेत्र के लेस्लीगंज, तरहसी, मनातू व पांकी के सभी मंदिरों में विशेष पूजा अनुष्ठान होगा.
विश्रामपुर विस क्षेत्र में है उल्लास का माहौल
विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के पांडू, उंटारी, नावाबाजार एवं विश्रामपुर में उत्साह का माहौल है. यहां विशेष पूजा-अनुष्ठान व जागरण की तैयारी चल रही है. विश्रामपुर स्थित पंचमुंखी मंदिर, जोड़ा मंदिर, रेहला स्थित महावीर मंदिर, जोगी बीर बाबा स्थल सहित अन्य जगहों पर पूजा व अन्य कार्यक्रम होंगे. इधर पांडू के कजरूकला स्थित राम जानकी विवाह मंडप, महावीर मंदिर, पांडू बाजार स्थित महावीर मंदिर, डाला खुर्द स्थित देवी मंदिर में आयोजन की तैयारी चल रही है.
हुसैनाबाद विस क्षेत्र में मनेगा दीपोत्सव
हुसैनाबाद विस क्षेत्र में 22 जनवरी को दीपोत्सव व गंगा आरती की तैयारी चल रही है. विधायक कमलेश सिंह की देखरेख में जेपी चौक के समीप भगवान भास्कर, पंच पोखरा घाट पर गंगा महाआरती एवं 11 हजार दीप जलाया जायेगा. वहीं दिनेश चौक के पास चार धाम में पांच हजार दीप प्रज्ज्वलित किये जायेंगे. महावीर भवन में सुंदर कांड पाठ व लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गयी है. बराही मंदिर में विशेष अनुष्ठान होगा. हैदरनगर के राम जानकी मंदिर, मोहम्मदगंज व हरिहरगंज के विभिन्न मंदिरों में विशेष अनुष्ठान होगा.
Also Read: भुरकुंडा: नलकारी तट पर गंगा आरती में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
छतरपुर विस क्षेत्र के सभी मंदिर सजे
प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर छतरपुर में शोभायात्रा निकाली जायेगी. सभी मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. विशेष पूजा अनुष्ठान की तैयारी चल रही है. भंडारा व भक्ति जागरण का आयोजन कई जगहों पर किया जायेगा. पाटन के नावाजयपुर में झांकी सह शोभायात्रा निकलेगी. प्रखंड क्षेत्र के सभी मंदिरों को सजाया गया है. विशेष पूजा व भंडारा होगा. नौडीहा बाजार प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उल्लास का माहौल है.