घना कोहरा की चपेट में पलामू , वाहनों की धीमी हुई रफ्तार
दिसंबर 2024 के समापन के बाद पलामू में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसका प्रतिकूल असर आम जन जीवन पर पड़ा है.
मेदिनीनगर. दिसंबर 2024 के समापन के बाद पलामू में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसका प्रतिकूल असर आम जन जीवन पर पड़ा है. ठंडी हवा चलने से कनकनी बढ़ी है और लोग परेशान हैं. इधर ठंड के साथ घना कोहरा ने भी पलामू को अपनी आगोश में ले लिया है. इस कारण कई दुर्घटनाएं भी हुई है. हालांकि घना कोहरा की वजह से वाहनों की रफ्तार कम हुई है. लोग संभल कर वाहन चला रहे हैं. पलामू के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में कोहरा व ठंड की स्थिति लगभग एक समान है. रात 10 बजे से ही कोहरा छाने लगता है, जो दूसरे दिन करीब 11 बजे तक कायम रहता है. कोहरा व ठंड के कारण लोग काफी परेशान हैं, खासकर छोटे बच्चों, बुजुर्गों व बीमार व्यक्ति की परेशानी काफी बढ़ गयी है. स्कूल जाने वाले बच्चे खासा परेशान हैं. सरकारी स्तर के विद्यालय सुबह नौ बजे से संचालित होता है. कोहरा व ठंड के कारण कई बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. शिक्षक किसी तरह विद्यालय पहुंचते हैं. इधर, निजी विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का हाल बेहाल है. कई ऐसे निजी विद्यालय हैं, जिनका संचालन सुबह सात बजे से शुरू हो जाता है. स्कूल जाने वाले बच्चे छह बजे ही बस स्टॉपेज पर पहुंच जाते हैं. इन बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों को भी काफी परेशानी हो रही है. कोहरा इतना घना रहता है कि 10 मीटर दूर खड़ा व्यक्ति भी दिखाई नहीं पड़ता है. ऐसी स्थिति में वाहन चलाना काफी मुश्किल हो जाता है. जरूरत पड़ने पर लोग रिस्क लेकर वाहन से आवागमन कर रहे हैं. ठंड व कोहरा का असर सुबह टहलने वाले लोगों पर भी देखा जा रहा है. लोग घर से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं. ग्रामीण इलाकों में सुबह से लेकर रात तक लोगों ने अलाव जला रखा है. ठंड से बचाव के लिए गरम कपड़ा के साथ-साथ अलाव का उपयोग कर रहे हैं. यह सोचा जा सकता है कि किस परिस्थिति से पलामू के लोग गुजर रहे हैं. ठंड व कोहरा का असर खेती किसानी पर भी पड़ा है. जानकारों की मानें तो सब्जी की खेती पर इसका बुरा असर पड़ा है. पशुओं को ठंड से बचाने के लिए पशुपालक काफी परेशान हैं.
डीसी ने दिया स्कूल बंद करने का आदेश
ठंड व कोहरा के बढ़ते प्रकोप को पलामू डीसी शशिरंजन ने गंभीरता से लिया है. ठंड व कोहरा के कारण विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है. इस मामले में डीसी शशिरंजन ने जिले में संचालित सभी स्तर के विद्यालयों को दो दिन बंद रखने का आदेश दिया है. डीसी ने इसे लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र निर्गत किया है. पत्र के माध्यम से यह निर्देश दिया गया है कि शीतलहर व अधिक ठंड के कारण विद्यार्थियों की परेशानी को देखते हुए छह एवं सात जनवरी को विद्यालय पूर्णत: बंद रखा जाये. डीसी सरकारी एवं सभी निजी विद्यालयों को भी बंद करने का निर्देश दिया है. इस दौरान सरकारी विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी निर्धारित समय पर स्कूल पहुचेंगे और विद्यालय के कार्य का निष्पादन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है