14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिसमस और नये साल के जश्न में अभी से सराबोर हुआ पलामू, सांस्कृतिक आयोजन के रंग में रंगा शहर, देखें Pics

पलामू में नये साल और क्रिसमस की खुमारी अभी से चढ़ने लगा है. रविवार को पूरा शहर सांस्कृतिक रंगों से रंगा रहा. क्षेत्र के चर्च में जहां कई कार्यक्रम आयोजित हुए, वहीं छोटे-छोटे बच्चे सांता के साथ जमकर थिरके. इसके अलावा सर्च टैलेंट शो के ग्रैंड फिनाले में प्रतिभागियों ने जलवा बिखेरा.

Undefined
क्रिसमस और नये साल के जश्न में अभी से सराबोर हुआ पलामू, सांस्कृतिक आयोजन के रंग में रंगा शहर, देखें pics 7
क्रिसमस और नये साल के आगमन में जुटा पलामू

नया साल और क्रिसमस के आगमन की खुशी धीरे-धीरे पलामू में छाने लगी है. पलामू का प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में रविवार का दिन कई समारोह के नाम रहा. रविवार को शहर में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गए. इस सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कलाकारों ने कई रंगों के छटा बिखेरा जिसके रंग से शहर भी रंगा रहा. कई स्कूल और चर्च में हुए कार्यक्रमों में उत्साह का माहौल देखा गया.

Undefined
क्रिसमस और नये साल के जश्न में अभी से सराबोर हुआ पलामू, सांस्कृतिक आयोजन के रंग में रंगा शहर, देखें pics 8
रोटरी इंटरनेशनल स्कूल का मना वार्षिकोत्सव 

पलामू में चैनपुर स्थित रोटरी इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिकोत्सव मनाया गया. पलामू के एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत स्वागत गीत एवं गणेश वंदना से हुई. इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने एक के बाद एक 70 कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ विज्ञान प्रदर्शनी भी लगाया गया था जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों ने जीव रसायन और भौतिकी विज्ञान से जुड़े कई मॉडल प्रस्तुत किया. छात्रों द्वारा प्रस्तुत ड्रोन, रोबोट, शहरीकरण से बढ़ता प्रदूषण, मानव जीवन आदि मॉडल सभी एक ध्यान आकर्षित किया. एसपी श्री सिन्हा ने कहा कि बच्चों ने जिस प्रतिभा की झलक दिखाई है वो शानदार है. पढ़ाई के साथ इनके कला को भी विकसित करने की जरूरत है. स्कूल के निदेशक अनुग्रह नारायण शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया. धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य अश्लेश कुमार पांडेय ने किया.

Undefined
क्रिसमस और नये साल के जश्न में अभी से सराबोर हुआ पलामू, सांस्कृतिक आयोजन के रंग में रंगा शहर, देखें pics 9
CNI चर्च में मनाया गया पूर्व संध्या कार्यक्रम

रेड़मा स्थित CNI चर्च में रविवार को क्रिसमस पूर्व संध्या कार्यक्रम मनाये गए. इस अवसर पर पादरी संजीत खलखो ने प्रभु यीशु के वाणी का पाठ किया. उन्होंने कहा कि सिर्फ जीवन जीना नहीं मनुष्यों का उद्देश्य शांति के साथ जीवन जीना होना चाहिए जिस जीवन में कोई द्वेष, अत्याचार, दुर्व्यवहार नहीं हो. अनन्य के साथ भला करने से ही दूसरों से भलाई की उम्मीद की जा सकती है. इस अवसर पर अशोक कुमार टूटी, सुनील तिर्की, हीरामनी तिर्की, पी कुमार, नीलमणि,  शिरोमणि आदि की देखरेख में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. सीएनआई यूथ सोसाइटी के द्वारा कार्यक्रम किया गया.

Undefined
क्रिसमस और नये साल के जश्न में अभी से सराबोर हुआ पलामू, सांस्कृतिक आयोजन के रंग में रंगा शहर, देखें pics 10
शांति की रानी महा गिरजाघर में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम

स्टेशन रोड स्थित शांति की रानी महा गिरजाघर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका नेतृत्व फादर मोरिस कुजूर ने किया. उन्होंने कहा कि 25 दिसंबर आने वाला है. ये दिन मनुष्य के लिए खुशी का दिन लाने वाला है. प्रभु यीशु के आगमन की खुशी में इसके पहले से ही कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. फादर अरविंद ने कहा कि मनुष्य बुरे रास्ते में चलकर पतन की ओर जाता है. इसलिए लक्ष्य तक पहुंचने से ज्यादा जरूरी है लक्ष्य को पाने के लिए किस रास्ते का चयन किया गया. सही रास्ते का चयन मनुष्य को सुख, समृद्धि, शोहरत देता है जबकि गलत रास्ता पतन की और ले जाता है जिससे पश्चयताप होता है. इस अवसर पर डालटनगंज धर्मप्रांत के कई पल्लियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.

Undefined
क्रिसमस और नये साल के जश्न में अभी से सराबोर हुआ पलामू, सांस्कृतिक आयोजन के रंग में रंगा शहर, देखें pics 11
जब जिंगल बेल की धुन पर सांता संग नाचे बच्चे

शहर के यूनियन चर्च में बड़ा दिन के पूर्व रविवार के अवसर पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर संडे स्कूल समेत अन्य बच्चों ने भी प्रभु यीशु  के जीवन व वाणी से जुड़े गीत व नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का दिल जीत लिया. खासकर जब जिंगल बेल की धुन पर नाचते-गाते सांता कलोज मंच पर आकर सभी पर उपहार की वारिश करने लगा तो सभी बच्चे उनके साथ नाचने लगे. कार्यक्रम का संचालन करते हुए फादर प्रभु रंजन मसीह ने कहा की प्रभु यीशु का आगमन पूरे संसार के लिए खुशी और शांति की बात है. उनके आगमन की खुशी में पूरा संसार जश्न मनाता है. उन्होंने कहा कि इस समय पूरे विश्व में जो क्रोध और हिंसा का वातावरण फैला हुआ है उसमें प्रभु का बताया हुआ शांति का मार्ग ही एकमात्र सही मार्ग है.

Undefined
क्रिसमस और नये साल के जश्न में अभी से सराबोर हुआ पलामू, सांस्कृतिक आयोजन के रंग में रंगा शहर, देखें pics 12
सर्च टैलेंट शो के ग्रैंड फिनाले  में दिखा प्रतिभागियों का जलवा

स्थानीय पुलिस लाइन के मैदान में सर्च टैलेंट शो का ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया. इस टैलेंट शो में छोटे-छोटे प्रतिभागियों ने गीत और नृत्य कर अपना जलवा बिखेरा. टैलेंट शो के निदेशक सूर्यकांत कुमार ने बताया कि पिछले दो वर्षों में कोरोना की वजह से आयोजन करना संभव नहीं हो पाया था. इस वर्ष सीजन फाइव में प्रतिभागियों ने काफी उत्साह के साथ भाग लिया है. उन्होंने बताया की गीत, नृत्य, क्विज और मॉडलिंग में पुरस्कार पाने वाले विजेता कलाकारों को शानदार पुरस्कार देने के अलावा उन्हें कई एलबम और फिल्मों में काम दिलाने की कोशिश की जाएगी.

रिपोर्ट : सैकत चटर्जी, पलामू.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें