पलामू झामुमो के मुस्लिम पदाधिकारी इस बार नहीं मनायेंगे ईद

मेदिनीनगर: झामुमो पलामू के सचिव सन्नू सिद्दिकी सहित पार्टी के अन्य मुस्लिम पदाधिकारी इस बार ईद नहीं मनायेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2024 8:36 PM

फोटो 10 डालपीएच-23 मेदिनीनगर: झामुमो पलामू के सचिव सन्नू सिद्दिकी सहित पार्टी के अन्य मुस्लिम पदाधिकारी इस बार ईद नहीं मनायेंगे. सन्नू सिद्धिकी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद झामुमो कार्यकर्ताओं ने इस बार होली नहीं मनायी. जबकि हर साल होली मिलन समारोह झामुमो द्वारा धूमधाम से मनाया जाता रहा है. सचिव श्री सिद्दिकी ने कहा कि ईद की नमाज पढ़ना फर्ज है इसलिए ईद की नमाज पढ़ी जायेगी और हेमंत सोरेन की सलामती का दुआ की जायेगी. जिस दिन हेमंत सोरेन जेल से बाहर निकलेंगे उसी दिन होली, दिवाली और ईद एक साथ धूमधाम से मनायेंगे. झामुमो उपाध्यक्ष असफर रब्बानी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जेल में हैं. ऐसे में झामुमो के नेताा व कार्यकर्ता ईद नहीं मनाने का निर्णय लिया है. बबलू शाहनवाज और संगठन सचिव शाहबाज खान ने कहा कि हेमंत सोरेन हमारे शान हैं, वो झारखंड के जनलोकप्रिय नेता हैं,अल्पसंख्यक मोर्चा के सचिव नन्हे खान और नगर अध्यक्ष सोनम राईन ने भी इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंडियों के दिलों में बसते हैं.

Next Article

Exit mobile version