15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू लोकसभा से इन प्रत्याशियों ने खरीदा नामांकन पत्र, सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम

पलामू लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी बीडी राम नामांकन पत्र खरीद लिया. इसके अलावा राजद प्रत्याशी ममता भुईंया, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक पार्टी के वृंदा राम और सत्येंद्र कुमार पासवान ने भी नामांकन पत्र खरीदा है.

पलामू : झारखंड में पहले चरण का मतदान 13 मई से शुरू होने वाला है. इसे लेकर निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है. इसके मुताबिक आज से ही नामांकन पत्र खरीदने की प्रक्रिया शुरू हो गयी. इधर जैसे ही इसकी शुरुआत हुई गुरूवार को पलामू लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी बीडी राम नामांकन पत्र खरीद लिया. इसके अलावा राजद प्रत्याशी ममता भुईंया, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक पार्टी के वृंदा राम और सत्येंद्र कुमार पासवान ने भी नामांकन पत्र खरीदा है.

सुबह 10 बजे से ही शुरू हो गयी थी नामांकन पत्रों की बिक्री

इन सभी इसके लिए 12 हजार पांच सौ रुपया नगद भुगतान किया. इसके बाद इन सभी को एक रसीद दिया गया है. जिसे भरकर वापस सभी प्रत्याशियों ने वापस कर दिया. रशीद जमा करने के बाद इन्हें चार सेट में नामांकन पत्र दिया गया है. जिसमें दो सेट हिंदी व दो सेट अंग्रेजी में दिया गया है. बता दें कि नामांकन पत्रों की बिक्री सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक की जा रही है. नामांकन शुरू होते ही समाहरणालय स्थित ए ब्लॉक में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गयी थी.

Also Read: झारखंड में ड्रग पेडलर डॉली परवीन के बेटे को गोली मारी, टीएमएच में भर्ती

सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम

वहीं, पुलिस की टीम मेटल डिटेक्टर से आने जाने वाले सभी लोगों की जांच भी कर रही थी. ए ब्लॉक में एक दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. वीडियोग्राफी भी की जा रही है. जानकारी के मुताबिक भाजपा प्रत्याशी बीडी राम 24 अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इस दौरान उनके साथ विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह भी मौजूद रहेंगे. बता दें कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल है. वहीं, 26 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 29 अप्रैल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें