मेदिनीनगर: पलामू शहर के हमीदगंज निवासी लक्की सिंह ने बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में पहली बार में सफलता पायी है. उन्हें 121 वां रैक प्राप्त हुआ है. प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के पद पर लक्की का चयन हुआ है. प्रारंभिक शिक्षा मेदिनीनगर के ब्राइट लैड स्कूल से कक्षा छह तक पढाई की. इसके अलावा 10 वीं तक डीएवी स्कूल से पास की. रांची के संत जेवियर कालेज से स्नातक एवं बीएचयू से पीजी की पढ़ाई की है. लक्की सिंह के मामा राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पैतृक निवास जपला के बडेपुर में है.
लक्की के पिता बीरेंद्र कुमार सिंह एलाइसी में पदाधिकारी के पद पर कार्यरत है. लक्की के बड़ी बहन एमबीबीएस की पढ़ाई जमशेदपुर में मेडिकल कॉलेज से कर रही है. लक्की की सफलता से माता वर्षा सिंह सहित परिवार के सभी लोगों में खुशी है. माता वर्षा सिंह ने बतायी कि लक्की शुरू से ही पढ़ाई में मेधावी रही है.
Also Read: पलामू के चियांकी पहाड़ के पास फटी पाइप, बारालोटा जलापूर्ति योजना ठप, करीब 50 हजार आबादी प्रभावित