पलामू: सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता को सौंपा गया ढाई लाख का चेक, रोजगार दिलाने का भी हो रहा प्रयास

पीड़िता को पलामू जिला प्रशासन के सहयोग से सखी वन स्टॉप सेंटर में शिफ्ट कराया गया था. पीड़िता ने पीड़ित प्रतिकर के तहत आवेदन दिया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2024 11:53 PM

मेदिनीनगर: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष नीरज कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में विक्टिम कंपनसेशन कमेटी की बैठक हुई. इसमें विश्रामपुर की सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता आर्केस्ट्रा कलाकार को तत्काल दो लाख 50 हजार रुपये अंतरिम विक्टिम कंपनसेशन देने का निर्णय लिया गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अर्पित श्रीवास्तव ने बताया कि कमेटी के निर्णय के आलोक में सोमवार को पीड़िता के खाते में राशि हस्तांतरित कर दी जायेगी.

उन्होंने बताया कि प्राधिकार के माध्यम से पीड़िता को रोजगार दिलाये जाने के संबंध में भी कार्रवाई की जा रही है. पीड़िता को पलामू जिला प्रशासन के सहयोग से सखी वन स्टॉप सेंटर में शिफ्ट कराया गया था. पीड़िता ने पीड़ित प्रतिकर के तहत आवेदन दिया था. जिस पर पीड़ित प्रतिकर के तहत अंतरिम राहत के तौर पर प्रतिकर की राशि दो लाख 50 हजार स्वीकृत है.

पीडीजे नीरज कुमार श्रीवास्तव, उप विकास आयुक्त रवि आनंद ने सखी वन स्टॉप सेंटर जाकर पीड़िता को ढाई लाख का डेमो चेक प्रदान किया. मौके पर पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन, पलामू सीएस डॉ अनिल कुमार मौजूद थे. मालूम हो कि उक्त मामले में आर्केस्ट्रा संचालक शुभम कुमार उर्फ गोलू सहित तीन आरोपियों को पुलिस जेल भेज चुकी है. मुख्य आरोपी शुभम कुमार उर्फ गोलू ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था.

Next Article

Exit mobile version